एज शेमिंग करने वालों पर भड़कीं करीना कपूर खान, दोस्त अमृता अरोड़ा ने भी ट्रोलर्स की लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एज शेमिंग करने वालों पर भड़कीं करीना कपूर खान, दोस्त अमृता अरोड़ा ने भी ट्रोलर्स की लगाई क्लास

अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें

बॉलीवुड में एक्ट्रेस करीना कपूर खान उनकी बीएफएफ अमृता अरोड़ा और
मलाइका अरोड़ा की दोस्ती के चर्चे तो पूरी मायानगरी में फेमस हैं। तीनों को अक्सर
ही साथ में स्पॉट किया जाता है। इनकी इस तिगड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते है। ये
तीनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और एक दूसरे को टैग भी करती रहती है।

1653721882 hpse fullsize 2020905600 karisma kapoor, kareena kapoor, malaika arora khan, amrita arora snapped in mumbai on 7th jan 2017 (13) 58724003d820d

हाल ही में करीना की गर्लगैंग को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में साथ
देखा गया था। उनकी तस्वीरे इंटरनेट वर्ल्ड पर काफी वायरल भी हुई थी।
फोटो को लेकर करीना, अमृता और मलाइका को कुछ यूजर्स ने एज शेमकरने की कोशिश की थी। जिस पर तीनों अभिनेत्रियों ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़
जवाब दिया है।
जिसके बाद शायद
ट्रोलर्स दोबारा करीना की गर्लगैंग के खिलाफ कुछ कहने की हिम्मत नहीं करेंगे।

1653722104 284038548 4329419067284104 167212814952834364 n

दरअसल, करण जौहर की पार्टी से करीना और उनकी गर्लगैंग ने एक तस्वीर
सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी। इन तस्वीरों में तीनों अपना ग्लैमरस आउटफिट
फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी।
फोटो
पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने मलाइका
, करीना
और अमृता को
3 बुड्ढियांकहकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, जिस पर करीना कपूर ने प्रतिक्रिया दी
है।

1653722263 screenshot 1

इस कॉमेंट का स्क्रीनशॉट करीना ने अपनी इंस्टा
स्टोरी पर शेयर की है और इसके साथ यूजर को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। एक्ट्रेस ने लिखा,
“मैं कभी भी कमेंट्स चेक नहीं करती लेकिन ये सबसे ऊपर ही शो हो रहा था। तो
यहां पर
बुड्ढीका मतलब बेइज्जती करना है। लेकिन मेरे
लिए ये एक शब्द है
, जिसका मतलब बूढ़ा होना है। हां, हम बड़े हो गए हैं समझदार हैं लेकिन
तुम बेनाम
, बेशक्ल, कम उम्र हो। क्या ये सब तुम हो?

1653722174 283825232 1060232994869439 3234928335826985561 n

करीना के अलावा उनकी
बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुद के वेट गेन करने को लेकर
ट्रोल किए जाने का जिक्र करते हुए ट्रोलर्स को क्लास लगाते हुए कहा,
कुछ लोगों ने मेरे वेट बढ़ने पर भी कमेंट
किया है। लेकिन मैंने इसे बढ़ाया है और मुझे इससे प्यार है। मेरा वजन मेरी परेशानी
है। आजकल हर चीज एक परेशानी ही बनती जा रही है। तो चलिए आप ऐसा करते रहिए लेकिन
मैं अब नाम के साथ उसके बारे में लिखूंगी। ठीक है।

1653722081 stars shine designer manish malhotras niece sangeet ceremony

बता दें कि करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा चारों
काफी सालों से एक दूसरे के दोस्ता हैं। इन सभी को अक्सर एक दूसरे साथ पार्टी करते
और हॉलीडे मनाते हुए देखा जाता है। ये चारों
एक दूसरे के साथ मजबूत से खड़े रहते
हैं। इन चारों को काफी बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेते भी देखा
गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।