Kareena Kapoor के हाथ से निकली Salman Khan की Bajrangi Bhaijaan 2! इस साउथ एक्ट्रेस ने मारी बाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kareena Kapoor के हाथ से निकली Salman Khan की Bajrangi Bhaijaan 2! इस साउथ एक्ट्रेस ने मारी बाजी

काफी समय से यह खबर चल रही है कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनने

साल 2015 में आई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। साल 2021 में सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल का ऐलान किया था। बताया जा रहा है कि बजरंगी भाईजान के सीक्वल का नाम पवन पुत्र भाईजान रखा गया है। फिल्म के सीक्वल को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है।
1679816015 harshaali 1623130359494 1623130370764
साल 2015 में आई बजरंगी भाईजान में सलमान खान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा अहम रोल में नजर आए थे। मगर बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर जो नई अपडेट सामने आई है उसके मुताबिक, करीना कपूर खान को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है। करीना की जगह साउथ की एक एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट किया गया है।
1679815891 297792113 7831648103575471 1486900349115334042 n
RRR फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद सलमान की फिल्म के सीक्वल की कहानी पर काम कर रहे हैं। वहीं, अब खबर है कि करीना कपूर की जगह साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को फिल्म की लीड एक्ट्रेस के रोल में कास्ट कर लिया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि पूजा फिल्म में नए रोल में दिखेंगी या फिर वो करीना के ही रोल में दिखाई देंगी। 
1679816068 331327411 572335937941639 1413317787148266162 n
वहीं, फिल्म से जुड़े एक सूत्रों ने करीना को रिप्लेस करने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘फिल्म का टाइटल पवन पुत्र तो सही है। लेकिन बाकी बातें ख्याली पुलाव हैं। जब अभी कोई स्क्रिप्ट ही नहीं है तो एक्टर्स को कैसे रिप्लेस किया जा सकता है? सीक्वल फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज तक भी नहीं पहुंचा है। ऐसे में करीना को पूजा से रिप्लेस करने की अभी संभावना भी नहीं है। एक और बात क्या करीना को ऐसा लगता है कि उनकी जगह कोई और ले सकता है?’
1679816027 bajrangi bhaijaan 12001
खास बात ये है कि साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार पूजा और सलमान की जोड़ी दर्शकों को बिग स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है। ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।