करीना कपूर अपने चैट शो में कल्कि का बेबी बंप देख बोलीं 'मैं तो गाय जैसी लगती थी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर अपने चैट शो में कल्कि का बेबी बंप देख बोलीं ‘मैं तो गाय जैसी लगती थी’

एक समय वो भी था जब करीना कपूर प्रेगनेंट थी और अपने बेटे तैमूर को जन्म देने वाली

एक समय वो भी था जब करीना कपूर प्रेगनेंट थी और अपने बेटे तैमूर को जन्म देने वाली थीं। हालांकि करीना प्रेग्नेंसी के समय भी करीना अपने स्टाइलिश लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहती थीं। प्रेग्नेंसी के वक्त फोटोशूट करवाने के अलावा करीना ने रैंप वॉक भी करी थी।
1571227508 71006240 499384153944104 1434482534678608838 n
 करीना जिस दौर से गुजर चुकी है अब उसी दौर से अभिनेत्री कल्कि केकलां भी गुजर रही हैं। कल्कि अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। यह बच्चा उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershbergसे है। हाल ही में करीना के चैट शो पर बतौर गेस्ट आई कल्कि। हालांकि इस चैट शो में हुई बातचीत का खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन दोनों के बीच हुई एक अनऑफिशल बातचीत जरूर सामने आ गई है। 
1571227593 73062844 137551587549944 3615044830060464404 n
इस वायरल हो रही वीडियो में करीना कपूर खान जब कल्कि का बेबी बंप देखती है तो वह उसे काफी छोटा बताती है। जब कल्कि करीना की इस बात पर हंस जाती है तो करीना उनसे कहती है 6 महीने में तो मैं गाय जैसी नजर आती थी। इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस जोर-जोर से हंसने लगती हैं। 
1571227623 screenshot 5
यहां देखिए करीना और कल्कि का वीडियो…

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज में दिखाई देंगी। जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार,कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। इसके अलावा करीना इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम और करण जौहर की फिल्म तख्त में दस्तक देने वाली हैं। 
1571227555 kareena

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।