बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में छाई रहती हैं। हाल ही में करीना कपूर ने साल 2021 के आखिरी दिन एक बेहद स्पेशल तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है। वैसे ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि करीना ने अपने छोटे बेटे जेह की एक बेहद क्यूट सी तस्वीर साझा की है।
करीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जेह की मुस्कुराती तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके छोटे-छोटे दो दांत नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- इसके दो दांत साल 2021 का बेस्ट पार्ट हैं। करीना ने इसी के साथ मेरा बेटा का हैशटैग इस्तेमाल करते हुए सभी को न्यू ईयर 2022 विश किया है।
वहीं करीना कपूर के बेटे जेह की ये तस्वीर सामने आने के बाद फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वैसे करीना कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फैमिली संग तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वहीं बीती रोज करीना ने पति सैफ अली खान और तैमूर अली खान की नई फोटो भी शेयर की थी।
गौरतलब है, जेह, करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे हैं। जेह का जन्म इसी साल 2021 के 21 फरवरी के महीने में हुआ था। वैसे जहां करीना का बड़ा बेटा तैमूर पहले ही अपनी क्यूटनेस से फैंस और पैपराजी को दीवाना बना चुका हैं, तो वहीं अब जेह भी अपनी क्यूटनेस से सबका दिल चुराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।