करीना कपूर ने सालों बाद शेयर की शाहिद कपूर के साथ अपनी तस्वीर, क्या मिट गई दोनों के बीच नफरत की दीवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर ने सालों बाद शेयर की शाहिद कपूर के साथ अपनी तस्वीर, क्या मिट गई दोनों के बीच नफरत की दीवार

शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी बी-टाउन की सबसे पॉपुलर लव स्टोरीज में से एक है।

शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी बी-टाउन की सबसे पॉपुलर लव स्टोरीज में से एक है। हर कोई इनके प्यार के किस्से जानता है। साथ ही सबको ये भी पता है की उनके ब्रेकअप के बाद दोनों का आपसी रिश्ता कैसा है। दोनों के बीच में कितनी कड़वाहट है ये बात किसी से छिपी नहीं है। यहां तक की एक बार उड़ता पंजाब के प्रमोशन के वक़्त शाहिद कपूर ने करीना कपूर पर सबके सामने तीखा कमेंट भी किया था। उन्होंने कहा था की उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की वो किसके साथ काम कर रहे है, अगर उनका डायरेक्टर भैंस के साथ भी काम करने को बोलेगा तो वो कर लेंगे। 
1603782416 kareena and shahid
ऐसे में अब करीना ने शहीद और अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दरअसल सोमवार को शाहिद कपूर और करीना खान की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट ने 13 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी फिल्म के 13 साल पूरे होने पर करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया। करीना कपूर ने फिल्म जब वी मेट की मेकिंग की एक तस्वीर शेयर की है। 
1603782395 122420290 210663603748786 6507761153068980592 n
इस तस्वीर में करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर और इम्तियाज अली दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में तीनों किसी सिन    को शूट करने के बाद मॉनिटर देख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने खास पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे तो लगता है, जिंदगी में जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, एक्चुअल में, उसे वो ही मिलता है।’ अब सोशल मीडिया पर करीना कपूर की शेयर की गयी ये फोटो जमकर वायरल हो रही है। दोनों के फैंस उनकी इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट के जरिए अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।