करीना कपूर और सैफ अली खान ने चलाया अपने रॉयल लुक का जादू, कपल से नजरें हटाना हुआ मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर और सैफ अली खान ने चलाया अपने रॉयल लुक का जादू, कपल से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

करीना कपूर और सैफ अली खान की गिनती बॉलीवुड के रॉयल कपल्स में होती है। यह कपल शाही

वैसे तो बॉलीवुड में कई सारी जोड़ियां मौजूद है मगर करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी हर किसी की पसंदीदा जो़ड़ी है। दोनों जब भी साथ नजर आते है तो लोगों की नजरेंं उन पर ठहर जाती है। ये स्टार कपल भी अपने फैंस का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ता हैं। करीना और सैफ को बॉलीवुड का रॉयल कपल भी कहा जाता है और दोनों अपने रॉयल लुक से इस बात का सबूत भी देते है।
1670056170 317607622 2334422853401063 1078969910303269295 n
करीना और सैफ की लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं जिसमें एक बार फिर कपल का रॉयल लुक देखने को मिल रहा है। दरअसल, कपल ने हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपने खास अंदाज में पहुंचा। बेबो ने अपनी और सैफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो इस वक्त फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हो रही है साथ ही वह दोनों स्टार कपल पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।
1670058501 317923165 217756963924707 2159002095930251701 n
करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अपने हसबैंड सैफ अली खान पोज देती दिख रही हैं। सी ब्लू कलर के गाउन में बेबो एकदम परी लग रही हैं और अपने लुक को उन्होंने हाई पोनीटेल और एक बड़ी सी रिंग से कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस अपनी सादगी भरे अदांज से भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। वहीं व्हाइट कलर के आउटसूट में काफी डैसिंग और हैंडसम लग रहे हैं। 

फोटो में करीना अपने एक हाथ से गाउन पकड़े नीचे की तरफ देख रही हैं तो उन्होंने अपना दूसरा हाथ सैफ के कंधे पर रखा है। वहीं सैफ भी कैमरे की बजाय नीचे की तरफ देख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘नेवर फीलिंग ब्लू विथ माय मैन… ऑलवेज वियरिंग इट।’ करीना की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कॉमेंट कर दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
1670055845 screenshot 1
1670055869 screenshot 2
1670055874 screenshot 3
1670055881 screenshot 4
1670055886 screenshot 5
1670055891 screenshot 6
1670055898 screenshot 7
1670055906 screenshot 8
1670055911 screenshot 9
कपल की फोटो पर सैफ की बहन सबा पटौदी ने कॉमेंट कर लिखा-लवली। अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने फोटो पर दिल वाला इमोजी शेयर किया है। एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा- रॉयल्टी। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे आदमी के साथ पृथ्वी पर कोई भी नीला महसूस नहीं कर सकता। एक दूसरे फैन ने लिखा-माशा अल्लाह। एक अन्य फैन ने कॉमेंट कर करीना और सैफ को द रॉयल कपल कहा।
1670058792 317921381 123134553939615 1571696130057262313 n
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान रेड सी फिल्म फेस्टिवल जॉइन करने वाले लेटेस्ट कपल हैं। इस फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी शाहरुख खान, काजोल, प्रियंका चोपड़ा, ए आर रहमान, और शेखर कपूर समेत कई सितारों ने अटेंड की थी। करीना और सैफ को हाल ही मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था। जहां स्टार कपल ने पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।