करीना कपूर ने भाई रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए कह दी ये बात,एक्ट्रेस ने दिए इतने स्टार्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर ने भाई रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए कह दी ये बात,एक्ट्रेस ने दिए इतने स्टार्स

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मस्त्र अब दर्शकों के सामने आखिर आ ही गया हैं।वही इस फिल्म

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मस्त्र अब दर्शकों के सामने आखिर आ ही गया हैं। वही फिल्म के शुरूआती रुझान काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेशन देखने के बाद सबका यही कहना हैं की बॉलीवुड एक बार से वापसी कर लिया हैं। वही इस फिल्म की तारीफ सिर्फ जनता ही नहीं कर रही,बल्कि कई बॉलीवुड के सेलेब्स भी फिल्म देख कर आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिनमे बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर भी शामिल हैं। जहां करीना ने अपनी भाई रणबीर की फिल्म  ब्रह्मास्त्र की तारीफ करते हुए कुछ ऐसी बात कह डाली। 
1662884671 289259571 1182948499129605 6398748007183933653 n
दरअसल  हाल ही में करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर गई थीं। अब फिल्म देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर पूरी टीम की तारीफ की है।करीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अनबीलिबेबल एक्सपीरियंस! पूरी टीम को बधाई।’ इसी के साथ उन्होंने ताली बजाने वाला इमोजी भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को 5-स्टार भी दिए हैं। करीना ने अपने पोस्ट में आलिया भट्ट, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करण जौहर, अपूर्व मेहता और धर्मा प्रोडक्शंस को टैग भी किया है।
1662884732 capture
Kareena - Ranbir face camera again - Entertainment - Bollywood -  Emirates24|7
करीना से पहले ऋतिक रोशन ने भी ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू किया था। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘मेरे अंदर बसे फिल्म स्टूडेंट को फिर से ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने की जरूरत है! एक्शन, ग्रेडिंग, बीजीएम, वीएफएक्स, साउंड डिजाइन उफ… बिल्कुल अविश्वसनीय काम। बहुत अच्छा। मैंने इसे खूब एंजॉय किया। फिल्म की टीम को मेरी तरफ से बधाई।’
1662884785 hrithik
1662884795 296288366 1481282965716890 5596060446303840253 n
वही फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई की बात कलर तो ‘ब्रह्मास्त्र’ का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन 75 करोड़ रुपए रहा है।वही बॉलीवुड की वर्किंग डेज पर इतनी कमाई करने के बाद ये फिल्म अपने आप में एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया हैं।
1662884847 269792952 240948001548955 173309902535317814 n
वही फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,अमिताभ बच्चन,नागार्जुन,मौनी रॉय और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की भी जमकर तारीफ हो रहे हैं। वही फिल्म को अभी तक काफी अच्छे रिस्पांस भी मिलते हुए दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।