करीना के छोटे नवाब संग बुआ सबा ने शेयर की सेल्फी, जेह बाबा के एक्सप्रेशन देख फैंस ने कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना के छोटे नवाब संग बुआ सबा ने शेयर की सेल्फी, जेह बाबा के एक्सप्रेशन देख फैंस ने कही ये बात

करीना कपूर और सैफ अली खान लंदन में हैं और उनसे मिलने के लिए सबा अली खान पहुंची

बॉलीवुड के स्टार
कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों अपनी फैमली के साथ छुट्टियां मना रहे
हैं। इस स्टार कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ वक्त
पहले करीना कपूर ने इंग्लैंड से अपनी और सैफ की कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की थी।
वहीं करीना कपूर लंदन में नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी।

1657796387 291186520 1843190802693883 8615067218277515018 n

वहीं दूसरी तरह सारा
अली खान और इब्राहिम भी इस वक्त लंदन में सैफ के साथ वेकेशन पर पहुंचे है। तो वहीं
अब सैफ की बहन सबा अली खान ने भी उनको वेकेशन पर जॉइन कर लिया है। सबा ने बेबी जेह
के साथ अपनी एक सेल्फी भी फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटो में बेबी जेह की
क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया है।

1657796396 288232522 134145765914944 7122921359171613549 n

सबा अली खान हमेशा
अपनी फैमली फोटो के साथ हर फैमली मेंबर्स की अनसीन तस्वीरें अपने सोशल मीडिया
अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। उनका पूरा इंस्टाग्राम ही पटौदी परिवार की अनसीन
तस्वीरों से भरा हुआ है। इस बार सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और सैफ के छोटे
लाडले जहांगीर की सेल्फी शेयर की है।
इन तस्वीरों में बुआ सबा जेह के साथ किसी पार्क में नजर आ रही हैं।

तस्वीरों में सबा जहां स्माइल देती दिख रही हैं वहीं जेह की भौहें तनी हुई दिख रही हैं और वो कैमरे की तरफ घूरते नजर
आ रहा है। पहली फोटो में जेह सेल्फी में अपनी बुआ की गोद में बैठा है। अगली तस्वीर
में सबा जेह के माथे को चूमती दिख रही हैं। जेह बाबा के रिएक्शन को देखते हुए बुआ
सबा ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, जेह बाबा बड़ी उलझन में हैं!

1657796416 293378094 732989811320945 1927647988053550833 n

इसी के साथ कई हैशटैग्स भी शेयर किए हैं जिसमें लंदन में रीयूनाइट की बात कही
है और ये भी बताया है कि वह टिम यानी तैमूर को मिस कर रही हैं। इस फोटो पर फैंस
जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा है- जेह बाबा को कैमरा पसंद नहीं है
, क्यूटनेस ओवरलोडेड। एक अन्य ने कहा है- आईज़ ऑफ वंडर।

1657796426 screenshot 1

1657796431 screenshot 2

1657796436 screenshot 3

1657796440 screenshot 4

1657796445 screenshot 5

1657796451 screenshot 6

1657796455 screenshot 7

1657796460 screenshot 8

इससे पहले सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सारा, इब्राहिम और जेह बाबा की एक
फोटो शेयर की थी। जिसमें सारा किसी से बात कर रही थी वहीं इब्राहिम ने जेह को अपनी
गोद में पकड़ा हुआ था और जेह बड़े प्यार से अपने बड़े भाई को देख रहे थे। सारा और
इब्राहिम के साथ जेह काफी खुश नजर आ रहे थे। तीनों भाई बहन की वो फोटो भी इंटरनेट
पर बहुत वायरल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।