Kareena Kapoor के फिटनेस ट्रेनर बने उनके छोटे बेटे Jeh, वीडियो देख आप भी हार बैठेंगे दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kareena Kapoor के फिटनेस ट्रेनर बने उनके छोटे बेटे Jeh, वीडियो देख आप भी हार बैठेंगे दिल

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर हमेशा से ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर हमेशा से ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर ही जिम और योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया जाता हैं। ऐसे में करीना कपूर की अब एक और एक्सरसाइज करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। लेकिन इस वीडियो में करीना कपूर से ज्यादा उनके फिटनेस ट्रेनर बने एक्ट्रेस के बेटे ने सारी लाइमलाइट बटोर ली हैं। 
1675852436 279931951 579259013406758 7970774521911294995 n
दरअसल एक्सरसाइज करने वक्त कई बार उनके बेटे जेह भी उन्हें कंपनी देते नजर आते हैं। हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं।वीडियो की शुरुआत में करीना एक्सरसाइज करते हुए नजर आती हैं। वहीं अचानक जेह वीडियो में मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं। करीना के छोटे बेटे हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहे हैं। एक्सरसाइज करते हुए करीना ने ब्लैक कलर का जिम वियर कैरी किया है, इस आउटफिट में वो बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए करीना ने लिखा- ‘अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ कसरत करते हुए।’ करीना के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- वाकई आपकी फिटनेस कमाल की है। दूसरे यूजर ने लिख- जेह बहुत क्यूट लग रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- ‘मैं भी ये एक्सरसाइज जरूर ट्राई करूंगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये एक्सरसाइज वाकई काफी मुश्किल है।’
1675852537 311191255 821202132407131 5674998903153286591 n
बता दे की करीना कपूर इन दिनों फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं। वही बेबो भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। 
1675852577 317607622 2334422853401063 1078969910303269295 n
जहां वो अपने फैंस को पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी के साथ करीना कपूर अकसर अपने पुरे परिवार के साथ क्वालिटी स्पेंड करने के लिए वेकेशन पर भी जाती हुई देखी जाती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।