Saif Ali Khan के ड्रेसिंग सेंस से Kareena Kapoor ने हटाया पर्दा, कहा- वो 5 साल तक एक ही पैंट पहन सकते हैं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saif Ali Khan के ड्रेसिंग सेंस से Kareena Kapoor ने हटाया पर्दा, कहा- वो 5 साल तक एक ही पैंट पहन सकते हैं…

बॉलीवुड के फेवरेट जोड़ी कही जाने वाली करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी बहुत कम ही

बॉलीवुड के फेवरेट जोड़ी कही जाने वाली करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी बहुत कम ही विवादों में फस्ती हुई नजर आती हैं। दोनों ही कपल अपनी निजी ज़िन्दगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अब करीना ने अपनी पति सैफ अली खान को लेकर कुछ ऐसे खुलासे कर दिए है जिसे सुनने के बाद आप भी चौक जाएंगे। वही इंटरनेट पर करीना का सैफ को दिया ये स्टेटमेंट भी जमकर वायरल हो रहा हैं। 
1680688742 338683358 1225319875038672 8088837636260601466 n
दरअसल करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पति सैफ अली खान का ड्रेसिंग सेंस काफी कैजुअल है। वो पांच साल तक एक ही ट्रैक पैंट पहन सकते हैं और जब तक करीना उन्हें याद नहीं दिलाती, तब तक वो नए कपड़े नहीं खरीदना चाहते हैं। इतना ही नहीं करीना ने बताया कि कभी-कभी सैफ ऐसी टी शर्ट भी पहन लेते हैं जिनमें छेद होते हैं। इसके बावजूद करीना मानती हैं कि सैफ का स्टािलिंग सेंस बेहद यूनीक है।
1680688751 317720322 669360368111404 8319458241215027232 n
एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में करीना यह कहते दिखी है की- सैफ अपने लिए तब तक नया पैंट नहीं खरीदते हैं, जब तक मैं उन्हें उन्हें याद नहीं दिलाती। वो एक ट्रैक पैंट आसानी से 5 साल तक चला सकते हैं। कभी-कभी तो वो ऐसी टी-शर्ट पहन लेते हैं, जिसमें 5 छेद हों। जब मैं उन्हें इसके लिए टोकती हूं तो वो कहते हैं- इसमें क्या खराबी है, ये बिल्कुल सही है।करीना आगे बताती हैं कि सैफ काफी स्टाइलिश हैं, इसलिए उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है।’ 
1680688761 338635838 1271842500414583 1513942402929687931 n
वही इस दौरान करीना से जब ये पूछा गया है कि उनके दोनों बेटे जेह और तैमूर अपनी मां की ड्रेसिंग और स्टाइल के बारे में क्या सोचते हैं। इसपर बेबो ने कहा, वे बहुत छोटे हैं। दोनों अभी इस बारे में नहीं जानते हैं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने स्टाइल पर काफी समय देती हैं? 
1680688775 322514485 161919166553447 5216112953463558191 n
उन्होंने जवाब दिया, “हां, मेरा मतलब है कि हम बहुत ही कैजुअल हैं।’ बता दे की करीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है जहां वो पाने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।