Kareena Kapoor ने तलाक और शादी पर किया क्रिप्टिक पोस्ट, तेजी से हो रहा वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kareena Kapoor ने तलाक और शादी पर किया क्रिप्टिक पोस्ट, तेजी से हो रहा वायरल

तलाक और शादी पर करीना कपूर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लिए पिछला कुछ समय काफी मुश्किलों भरा रहा है. जब 16 जनवरी, 2025 को उनके पति सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर में एक हमलावर ने हमला हुआ था और वो कुछ समय के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. इस घटना को लेकर कई तरह की बातें की गईं कुछ ने कहा कि सैफ जल्द ही ठीक होकर पहले से और मजबूत हो जाएंगे, तो कुछ ने हमलावर और हमले के तरीके पर सवाल उठाए.

क्या पोस्ट किया है करीना ने

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ”शादी, तलाक, एंग्जायटी, बच्चे का जन्म, किसी अपने की मौत, और पैरेंटिंग, इन्हें आप सच में कभी भी समझ नहीं पाएंगे, जब तक कि ये आपके साथ नहीं होता है. लाइफ में धारणाएं और थ्योरी दोनों ही वास्तविक नहीं होतीं. आपको लगता है कि आप दूसरों से ज्यादा समझदार हैं, जब तक कि लाइफ आपकी बारी आने पर आपको विनम्र नहीं कर देती.”

476663738180904452855755225753929950542093151n

शादी और तलाक पर बोलीं करीना कपूर

करीना कपूर ने आगे लिखा कि जीवन में हालात को लेकर बनाए गए नियम और धारणाएं हमेशा सही नहीं होतीं. हमें लगता है कि हम सबसे समझदार हैं, लेकिन समय आने पर जीवन हमें सिखा देता है. इससे पहले करीना ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसनें उन्होंने मीडिया से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने और उन्हें थोड़ा स्पेस देने की अपील की थी. करीना ने लिखा कि ये उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल दिन था और वे अब भी इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं.

सैफ पर हमले के 23 दिन बाद किया पोस्ट

उन्होंने मीडिया और फोटोग्राफरों से अफवाहें न फैलाने की गुजारिश की. साथ ही कहा कि लगातार निगरानी और ध्यान उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. बता दें, 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला हुआ था. एक हमलावर उनके घर में घुस गया और उन पर चाकू से 6 बार हमला किया. इसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब उनकी हालत ठीक है. इस मामले में मुंबई पुलिस पर काफी दबाव था. पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा, लेकिन आखिरकार मोहम्मद शहजाद को मुख्य आरोपी बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।