ओटीटी पर डेब्यू को तैयार दिखी Kareena Kapoor, सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर हैं फिल्म का फर्स्ट लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओटीटी पर डेब्यू को तैयार दिखी Kareena Kapoor, सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर हैं फिल्म का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल बेबो ने बॉक्स ऑफिस पर तो अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता ही था। वही एक्ट्रेस अब अपने टैलेंट को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दर्शाने जा रही हैं। जहां बेबो ने ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने के लिए अपनी कमर कस ली हैं। बता दे की बेबो की ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली वेब फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया हैं। जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। 
1692963263 [image] 8457220
बता दे की इस वेब फिल्म  का नाम ‘जाने जान’ रखा गया हैं। वही फिल्म के ऐलान के साथ ही मेकर्स ने अदाकारा करीना कपूर खान का फर्स्ट लुक एक वीडियो के जरिए जारी कर दिया है। जो काफी दमदार है। वीडियो की शुरुआत में करीना हाथ में माइक लिए फिल्म का टाइटल ट्रैक जाने जान गाते हुए दिखती हैं। जहां इस दौरान एक्ट्रेस काफी इंटेंस लुक देती हुई भी दिखाई देती हैं। वही इस वेब फिल्म में करीना के साथ एक्टर विजय वर्मा और ‘पाताल लोक’ फेम एक्टर जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं। बता दे की ये एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। 

इस वेब फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष हैं। जो विद्या बालन के साथ धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर मूवी कहानी दे चुके हैं। मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट लुक एक साथ ही फिल्म के रिलीज डेट और जगह की भी अनाउसमेंट कर दी हैं। बता दे की यह वेब फिल्म 21 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं। बता दे की इससे पहले भी करीना कपूर ने अपनी एक वीडियो अपलोड की थी जिसमे एक्ट्रेस अपनी पहली ओटीटी फिल्म है हिंट देती हुई दिखी थी। 
1692963452 [image] 4712441
वीडियो में करीना अपने फेमस ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ तो कभी ‘जब वी मेट’ की ‘गीत’ बनाकर डायलॉग डिलीवरी करती हुई दिखी थी। बता दे की इस वेब फिल्म में  करीना कपूर खान लीक से हटकर किरदार निभाती दिखेंगी। 
1692964681 [image] 8842962
इस मूवी के अलावा अदाकारा कई और दिलचस्प फिल्मों में बिजी हैं। अदाकार जल्दी ही तबू और कृति सेनॉन के साथ अपनी फीमेल सेंट्रिक मूवी द क्रू में नजर आने वाली हैं। इस मूवी के अलावा एक्ट्रेस के हाथ रेहा कपूर की वीरे दी वेडिंग 2 भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।