करीना कपूर ने इब्राहिम पर लुटाया प्यार, पति सैफ संग अनदेखी तस्वीर शेयर कर किया बर्थडे विश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर ने इब्राहिम पर लुटाया प्यार, पति सैफ संग अनदेखी तस्वीर शेयर कर किया बर्थडे विश

सुपरस्टार सैफ अली खान को अपनी पहली पत्नी से अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और

सुपरस्टार सैफ अली खान को अपनी पहली पत्नी से अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। भले ही कई साल पहले सैफ और अमृता ने एक दूसरे के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया हो, लेकिन सारा और इब्राहिम दोनों का ही अपने अब्बा संग बेहद प्यारा रिश्ता है। 
1646480347 21
आज यानी 5 मार्च 2022 को इब्राहिम अली खान का 21 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में बर्थडे के खास मौके पर सौतेली मां करीना से लेकर उनकी बुआ तक ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
1646480433 untitled 9
वैसे इब्राहिम के बर्थडे के स्पेशल दिन करीना कपूर ने एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा करके एक बार फिर साबित कर दिया है कि, वह इब्राहिम और सारा संग प्यारा रिश्ता साझा करती हैं। जी हां, करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इब्राहिम के एक बचपन की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस पुरानी तस्वीर में इब्राहिम अपने पापा सैफ को साइड से हग करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-सबसे प्यारा सबसे खूबसूरत इग्गी (इब्राहिम)। हैप्पी बर्थडे। 
1646480326 19
वहीं, सोहा अली खान ने भी अपने भतीजे इब्राहिम अली खान को सोशल मीडिया के जरिये बर्थडे  विश किया। सोहा ने इब्राहिम के साथ एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में बुआ-भतीजे कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। फोटो पर एक हार्ट के साथ सोहा ने लिखा है, आपसे बहुत प्यार करती हूं। 
1646480318 20
जानकारी के लिए बता दें, सैफ अली खान ने साल 2004 में अमृता सिंह के साथ तलाक लेने के बाद साल 2012 में मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की थी। करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर और जहांगीर अली खान हैं। अमृता भले ही सैफ और करीना के साथ नहीं नजर आती हो मगर, इब्राहिम व सारा का अपने पिता सैफ के साथ-साथ करीना व सौतेले भाई तैमूर-जहांगीर से बेहद प्यारा रिश्ता है, जिसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।