Kareena Kapoor Khan Looks: सर्दियों में दिखेंगी स्टाइलिश, करीना कपूर जैसे पहनें कपड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kareena Kapoor Khan Looks: सर्दियों में दिखेंगी स्टाइलिश, करीना कपूर जैसे पहनें कपड़े

4326919857422192580376308793105829446544951n

ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों का ऑल टाइम फेवरेट होता है, पार्टी से लेकर ऑफिशियल इवेंट्स तक के लिए ये कलर क्लासी माना जाता है

4326804782689191562616166968556477906658598n

ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों का ऑल टाइम फेवरेट होता है, पार्टी से लेकर ऑफिशियल इवेंट्स तक के लिए ये कलर क्लासी माना जाता है

43109551210791065067089614220907489225224377n

सर्दी के दिनों में को-ऑर्ड सेट पहनना एक बेहतरीन आइडिया है, इसके लिए करीना के इस लुक से आइडिया लें

4310903849419366172735722231193591244991592n

एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का एंब्रॉयडरी को-ऑर्ड सेट पहना है, लॉन्ग श्रग में फुल स्लीव हैं जो सर्दी से बचाने का काम करेंगी

4586131433972490246364100806188874087231524n

शादी में अगर एथनिक पहनने की बात हो तो करीना के इस देसी लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस प्लेन फैब्रिक की रेड स्ट्रेट कुर्ती कैरी की है

4589730275345853123164798440676542895689986n

इस लॉन्ग कुर्ती में दामन पर लेस से चौड़ा बॉर्डर बनाया गया है

45859438214396564167504987169012748338031707n

इस चूड़ीदार सूट के साथ में एक्ट्रेस ने बंधेज प्रिंट लेस के बॉर्डर वाला दुपट्टा लिया है जिसे उन्होंने फ्री स्टाइल में दोनों शोल्डर्स पर पिनअप किया है

46932757110062008179763893204707956421624703n

करीना कपूर ने हाल ही में वाइट गाउन में पिक्स शेयर की हैं, एक्ट्रेस ने लाइट फैब्रिक वाला लॉन्ग गाउन कैरी किया है, जिसमें राउंड कॉलर वाली फुल स्लीव जैकेट अटैच्ड है

46933976512187864825431514139292135285099576n

इस तरह से आप भी गाउन के साथ मैचिंग जैकेट पेयर कर सकती हैं. जो स्टाइलिश तो लगेगी ही साथ में सर्दी से भी बचाव होगा

3178231125371744549433597111810914452409537n 1

सर्दी में साड़ी कैरी करनी है तो करीना कपूर से आइडिया लें, करीना ने नेट की साड़ी कैरी की है, जिसमें खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है

3179213811231345539396151571696130057262313n 1

एक्ट्रेस ने साथ में राउंड नेक वाला फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है, इस तरह के ब्लाउज सर्दियों के लिए बढ़िया रहते हैं और स्टाइलिश लुक भी मिलता है

31789061211743251698425601799827857996073512n 1

आप चाहें तो मैटल कलर की हैवी फैब्रिक की साड़ी भी चुन सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।