करीना कपूर को अपने सबसे बड़े फैन दिलजीत दोसांझ से है ये बड़ी शिकायत, अभिनेता ने दिया जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर को अपने सबसे बड़े फैन दिलजीत दोसांझ से है ये बड़ी शिकायत, अभिनेता ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की लम्बी चौड़ी फैन फॉलोविंग है और उनका नाम बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की लम्बी चौड़ी फैन फॉलोविंग है और उनका नाम बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है।  करीना की लम्बी फैन लिस्ट में अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी बड़ा नाम है। 
1563022291 kareena and diljit (1)
दिलजीत दोसांझ कई मौकों पर करीना कपूर के प्रति अपनी फैन फॉलोविंग जाहिर कर चुके है वहीँ करीना भी उनके प्यार के का आभार व्यक्त कर चुकी है। साथ ही करीना भी दिलजीत की एक्टिंग और सिंगिंग की काफी तारीफ करती नजर आती है। 
1563022301 kareena and diljit (3)
लेकिन इन दिनों करीना कपूर अपने इस बिग फैनबॉय से काफी परेशान है और इस बात का खुलासा उन्होंने एक इवेंट के दौरान किया जब दिलजीत उनके साथ मौजूद थे। 
1563022368 kareena and diljit (1)
खबरों के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ का प्रमोशन के लिए एक डांस रियलिटी शो में पहुंचे।  इस शो में बतौर जज बेबो भी एक थी। 
1563022376 kareena and diljit (2)
यहां करीना कपूर ने अपने फैन दिलजीत से बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात की और साथ ही एक शिकायत भी की।  करीना कपूर ने कहा दिलजीत उनके सबसे बड़े फैन है पर वह उनसे ज्यादा बात नहीं करते और जब भी सामने होते है बड़े चुप रहते है। 
1563022389 kareena and diljit (2)
करीना की इस शिकायत पर दिलजीत ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया की वो भले भी करीना के बड़े फैन है पर जब भी कोई फैन अपने आइडल से मिलता है तो बोलती बंद हो ही जाती है और कुछ ऐसा ही उनके साथ होता है। 
1563022399 kareena and diljit (3)
आपको बता दें करीना और दिलजीत पहले उड़ता पंजाब ’में साथ काम किया है जिसमें शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म से दिलजीत ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। 
1563022454 good news tbwk9kihdfcgh
करीना और दिलजीत अपनी आने वाली फिल्म, गुड न्यूज ’के लिए एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।