करीना कपूर हुई ट्रोलिंग का शिकार, तस्वीर में हुए घुटने गायब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर हुई ट्रोलिंग का शिकार, तस्वीर में हुए घुटने गायब

पिछले दो दशकों से फैंस के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी

पिछले दो दशकों से फैंस के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी फिल्मों एक से बढ़कर एक किरदार अदा किए हैं। तभी आज करीना की उनके फैंस के बीच पहचान एक स्टाइलिश अभिनेत्री की बन गई है। वैसे इस बात में कोई दोराए नहीं कि करीना कपूर की अदा पर आज भी लाखों लोग फिदा हो जाते हैं।
1578574471 79722220 472282993705223 893431725168283968 n
हाल ही में करीना अपनी फिल्म गुड़ न्यूज से हाल ही में एक फोटो को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल करीना कपूर का एक मैगजीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है। इस फोटोशूट में अभिनेत्री के पैर को बहुत ज्यादा फोटोशॉप कर दिया गया है। जिसे देख अब उनके फैंस का गुस्सा फूट चुका है।
1578574036 80692581 2385461525098073 4427750020847014639 n
हाल ही में करीना कपूर ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट में करीना एक बेड पर खड़ी होकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर की टांगों को हद से ज्यादा फोटोशॉप्ड कर दिया गया है। ऐसा हम नहीं बल्कि ये इतना ज्यादा फर्क टंगों के पीछे दीवार पर दिख रही परछाई से देखकर पहचाना जा सकता है।
1578574413 b6615155 d15f 4a4e bcbf b76e1c3d327f
1578574419 a87e69dd f0de 47bb b19b 0b27d4490015
करीना की ये फोटो देख कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने में लगे हुए हैं। करीना की फोटो देखकर किसी ने लिखा घुटने कहां गए तो किसी ने कमेंट किया टांगों के पीछे परछाई देख लो। तो वहीं एक फैन ने कमेंट किया है कि इतनी एडिटिंग करी कि करीना के घुटने गायब हो गए। 
1578574522 75580666 548879639030491 3459507644140573774 n
वैसे कुछ भी हो करीना कपूर खान की तस्वीर पर आने वाले कमेंट वाकई बहुत फनी है। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं जब किसी एडिटर की गलती की वजह से सेलेब को ट्रोल होना पड़ रहा है। क्योंकि  इससे पहले कई और ऐसे स्टार्स हैं जिनके ऐसे ही फोटोशूट वायरल हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।