करीना कपूर ने दिलजीत के 'Kylie & Kareena' गाने पर इस तरह वीडियो शेयर करके दिया अपना रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर ने दिलजीत के ‘Kylie & Kareena’ गाने पर इस तरह वीडियो शेयर करके दिया अपना रिएक्शन

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान ने अपनी आने वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग को 1

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान ने अपनी आने वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग को 1 महीने के लिए रोक दिया है। दरअसल करीना कपूर इन दिनों अपने बेटे तैमूर अली खान को समय नहीं दे पार रहीं है जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला किया है कि वह अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग अगले महीने शुरू करेंगी।

53361316 408710116359436 452318738934866662 n

हाल ही में सिंगर दिलजीत दोसांझ ने करीना कपूर और कायली पर एक गाना बनाया है जिसे करीना ने सुना और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने दिलजीत को इस गाने का अपना रिएक्शन दिया। करीना ने दिलजीत के इस गाने की जमकर तारीफ की और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।

56480399 398621074053250 2242841580651136321 n

कायली-करीना नाम का दिलजीत दोसांझ का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। दिलजीत ने इस गाने में करीना कपूर का नाम भी गाया है। करीना ने इस गोन को सुनकर दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ भी की है।

 

दिलजीत के नए गाने के लिए करीना कपूर ने की जमकर तारीफ

करीना कपूर ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिलजीत को उनके नए गाने के लिए बधाई दी है और इस वीडियो में उन्होंने दिलजीत को कहा है कि मैं बहुत खुश हूं और खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मेरे लिए ऐसा गाना बनाया गया है जिसमें मेरा नाम है। मुझे पता है दिलजीत बहुत बोलते नहीं हैं हमने दो फिल्में साथ में की हैं। मगर वो बहुत कम बोलते हैं और अपनी फीलिंग्स को गाने के थ्रू एक्सप्लेन करते हैं। मुझे उसकी यही बात पसंद हैं।

 

करीना कपूर ने आगे कहा कि दिलजीत आपने गो में कहा है कि आप मेरे बहुत बड़े फैन है लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। वैसे तो हमने अपनी दोनों फिल्मों में कम बात की है। लेकिन अब तीसरी फिल्म में ज्यादा बात करेंगे और इस बात का वादा आप मुझसे कीजिए। आपके नए गाने के लिए आपको ढेर सारी बधाई और शुक्रिया।

23473

Avengers: Endgame ने इतने करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की सिर्फ 2 दिनों में, टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।