सिर्फ बेगम करीना कपूर खान की वार्डरोब में शामिल है ये 10 महंगी सुपर लग्ज़री फैशन चॉइस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ बेगम करीना कपूर खान की वार्डरोब में शामिल है ये 10 महंगी सुपर लग्ज़री फैशन चॉइस

आज हम करीना के वार्डरॉब से 10 ऐसी चीजें लाये है जो ये बताते है की ये महंगे

 बॉलीवुड की सबसे मशहूर और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने स्टाइल और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती है। महंगी एक्सेसरीज़ के इस्तेमाल से लेकर मेहनगी ड्रेसेस तक की चॉइस मैंने करीना कपूर खान का कोई मुकाबला नहीं है।  आज हम करीना के वार्डरॉब से 10 ऐसी चीजें लाये है जो ये बताते है की ये महंगे शौक सिर्फ बेगम करीना कपूर खान ही मैनेज करे सकती है। 
1.रेड Birkin बैग 

1569059291 01

बेबो की खास बैग चॉइस की दुनिया दीवानी है और उन्हें भरोसा है अपने ब्रांड Birkin पर जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए है। करीना के पास एक काले रंग का भी बर्किन है जिसकी कीमत करीब 8 लाख रूपए है। 
2.Chanel वैनिटी केस बैग 

1569059301 2

इस क्लासिक पीस की कीमत भी करीब 2.5 लाख रूपए है। 
3.बिभु मोहपात्रा द्वारा डिज़ाइन लॉन्ग स्लीव्स सिल्क शिफॉन गाउन 

1569059309 3

हाल  ही में करीना की ये ड्रेस काफी वायरल हुई थी और बुक लांच के दौरान करीना द्वारा पहनी गयी इस ड्रेस की कीमत करीब 5.4 लाख रूपए है। 
4.Gucci टीशर्ट 

1569059410 11

ये करीना के लिए नहीं पर आम लोगों के लिए काफी महंगी है , इसकी कीमत करीब 51,000 आंकी गयी है। 

5.Alexander Terekhov ड्रेस 

1569059447 12

हाल ही में न्यूयॉर्क में करीना कपूर इस ड्रेस में नजर आयी थी और इस शानदार ड्रेस की कीमत करीब 9,28, 644 रूपए है। 
6.Balenciaga डेनिम जैकेट 

1569059480 88

करीना के इस कासुअल डेनिम जैकेट की कीमत करीब 85,000 रूपए है।  
7.Gucci जर्सी जैकेट 

1569059511 80
इस शानदार जैकेट की कीमत  99,813 रूपए है। 
8.Balmain ड्रेस 

1569059544 90.

ये खास ड्रेस करीना कपूर ने कुछ कुछ होता है के 20 साल पूरे होने के जश्न में पहनी थी।  इसकी कीमत 1.83 लाख है। 
9.Paradise Jacket, Gucci Bag, Sneakers
1569059572 81
इस टोटल कलेक्शन की कीमत करीब 1,31,248 रूपए है 
10.Gucci Jumper

1569059604 887

इस स्वेटशर्ट की कीमत 88,260 है। तो बताइये कैसा लगा आपको करीना कपूर का ये वार्डरॉब कलेक्शन !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।