बॉलीवुड की सबसे मशहूर और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने स्टाइल और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती है। महंगी एक्सेसरीज़ के इस्तेमाल से लेकर मेहनगी ड्रेसेस तक की चॉइस मैंने करीना कपूर खान का कोई मुकाबला नहीं है। आज हम करीना के वार्डरॉब से 10 ऐसी चीजें लाये है जो ये बताते है की ये महंगे शौक सिर्फ बेगम करीना कपूर खान ही मैनेज करे सकती है।
1.रेड Birkin बैग
बेबो की खास बैग चॉइस की दुनिया दीवानी है और उन्हें भरोसा है अपने ब्रांड Birkin पर जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए है। करीना के पास एक काले रंग का भी बर्किन है जिसकी कीमत करीब 8 लाख रूपए है।
2.Chanel वैनिटी केस बैग
इस क्लासिक पीस की कीमत भी करीब 2.5 लाख रूपए है।
3.बिभु मोहपात्रा द्वारा डिज़ाइन लॉन्ग स्लीव्स सिल्क शिफॉन गाउन
हाल ही में करीना की ये ड्रेस काफी वायरल हुई थी और बुक लांच के दौरान करीना द्वारा पहनी गयी इस ड्रेस की कीमत करीब 5.4 लाख रूपए है।
4.Gucci टीशर्ट
ये करीना के लिए नहीं पर आम लोगों के लिए काफी महंगी है , इसकी कीमत करीब 51,000 आंकी गयी है।
5.Alexander Terekhov ड्रेस
हाल ही में न्यूयॉर्क में करीना कपूर इस ड्रेस में नजर आयी थी और इस शानदार ड्रेस की कीमत करीब 9,28, 644 रूपए है।
6.Balenciaga डेनिम जैकेट
करीना के इस कासुअल डेनिम जैकेट की कीमत करीब 85,000 रूपए है।
7.Gucci जर्सी जैकेट
इस शानदार जैकेट की कीमत 99,813 रूपए है।
8.Balmain ड्रेस
ये खास ड्रेस करीना कपूर ने कुछ कुछ होता है के 20 साल पूरे होने के जश्न में पहनी थी। इसकी कीमत 1.83 लाख है।
9.Paradise Jacket, Gucci Bag, Sneakers
इस टोटल कलेक्शन की कीमत करीब 1,31,248 रूपए है
10.Gucci Jumper
इस स्वेटशर्ट की कीमत 88,260 है। तो बताइये कैसा लगा आपको करीना कपूर का ये वार्डरॉब कलेक्शन !