बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) आज यानी 15 फरवरी को अपना 76वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं इस दिन अभिनेता को कई दुआए और बधाइयाँ मिल रही हैं। रणधीर कपूर का जन्म 15 फरवरी 1947 को मुंबई में हुआ था। रणधीर कपूर बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के बड़े बेटे हैं और साथ ही कपूर फैमिली के बड़े बेटे भी।
जहाँ एक्टर को अपने खास दिन पर लोगो की इतनी दुआए मिल रही हैं वही अब रणधीर कपूर के बर्थडे पर उनकी दुलारी बेटी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर पापा को कुछ खास अंदाज में विश किया है। करीना ने पापा और छोटे बेटे जेह की एक फोटो शेयर की है।
करीना ने पाप को दी स्पेशल विश
ये फोटो सबकी नज़रो में भी कुछ खास इसलिए नज़र आ रही हैं क्योंकि तस्वीर में बेबो के छोटे नवाब जेह और पापा रणधीर साथ नज़र आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती हैं, “मेरे दोनों पसंदीदा लड़के वही कर रहे हैं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है…हैप्पी बर्थडे पापा मैं आपको बहुत प्यार करती हूं”। उनकी इस दिल छू लेने वाली प्यारी सी पोस्ट को देख कर ढेरो फैंस इनके रिश्ते को दुआए दे रहे हैं।
लोलो ने भी शेयर की खास पोस्ट
न सिर्फ एक्टर की छोटी बेटी बल्कि उनकी बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने भी पापा रणधीर के लिए एक बेहद ही प्यारी सी पोस्ट शेयर की हैं। करिश्मा कपूर ने भी पापा रणधीर संग इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में लोलो ने लिखा, “मेरे लिए सबसे खास इंसान मेरे पापा है”। रणधीर कपूर अपनी दोनों बेटियों करिश्मा और करीना कपूर के काफी क्लोज हैं ए दिन इनकी कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं। वे अक्सर ही अपने परिवार संग फैमिली टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं जिनमें इनका फैमिली टाइम साफ तौर पर दिखता हैं।
फैंस और दोस्तों से मिल रही हैं ढेरो बधाइयाँ
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं आये दिन बेबो के कई पोस्ट वायरल होते रहते हैं, जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज़्यादा है। ऐसे ही पापा रणधीर के लिए शेयर की गयी इस बर्थडे पोस्ट का कमेंट सेक्शन अब ढेर सारी शुभकामनाओं से भर गया है। करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता, मलाइका ने भी इस पोस्ट पर हार्ट का इमोजी बनाकर एक्टर रणधीर कपूर को विश किया हैं।