मधुबाला के किरदार के लिए फिट है Kareena - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मधुबाला के किरदार के लिए फिट है kareena

NULL

मधुबाला का किरदार हर अभिनेत्री निभाना चाहती है, क्योंकि मधुबाला का व्यक्तित्व ही ऐसा रहा है जिनका सम्मोहन दर्शकों पर ही नहीं, उनके को-स्टार्स पर भी बना रहा। अक्सर अभिनेत्रियों से सवाल किए जाते हैं कि वे किसकी जिंदगी को परदे पर उतारना चाहती हैं तो अधिकांश का जवाब मधुबाला ही होगा।

2 447

हो सकता है कि आने वाली किसी फिल्म में करीना कपूर मधुबाला का किरदार निभाती नजर आएं, क्योंकि मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रिज ने यही इच्छा जताई है कि अगर मधुबाला की लाइफ पर कोई फिल्म बनती है, तो लीड रोल में करीना कपूर ही हों। मधुबाला के परिवार की तरफ से स्वीकृति मिलना ही करीना के लिए खुशी का अहम पल है। मधुर कहती हैं कि करीना, मधुबाला की तरह ही शरारती हैं।

3 347

पहले मैं चाहती थी कि माधुरी दीक्षित यह रोल करें लेकिन अभी की अभिनेत्री में करीना कपूर पर ही यह रोल सूट करेगा। करीना बहुत खूबसूरत भी हैं। यदि ऐसी कोई फिल्म बनती है तो बेबो के लिस्ट में एक और दमदार फिल्म का नाम जुड़ जाएगा।4 363

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।