सैफ और अमृता की पहली शादी पर करीना ने दी थी, सैफ अली खान को ऐसे बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैफ और अमृता की पहली शादी पर करीना ने दी थी, सैफ अली खान को ऐसे बधाई

NULL

अपनी दो-दो शादियों के लिए यह सुपस्टार बॉलीवुड में लगातार सुर्खिंया बटोरते आएं हैं। जब सैफ ने पहली शादी अमृता सिंह के साथ की तो सैफ अली खान के घर वाले नाराज थे। क्योंकि अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थी। लेकिन कहते है न प्यार अंाधा होता है प्यार में कोई उम्र नहीं देखी जाती वो तो हो जाता है। ऐसा ही कुछ सैफ और अमृता के साथ हुआ ।

8 49

अक्टूबर 1991 में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से लव मैरिज कर सभी को चौंका दिया। इस तरह सैफ अली खान ने अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर उन्हें अपना बेगम बना लिया। सैफ और अमृता सिंह की शादी में कई दिग्गज शामिल हुए थे।

3 308

सैफ और अमृता दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और वह इस दिवानगी में इस तरह मदहोश हो गए कि उन्हें कुछ और जैसे नजर ही नहीं आया। जब इनके रिश्ते की बात इनके घर वालो को पता लगी तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उस समय सैफ ने अपने कैरियर बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे। जबकि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस उस समय अमृता सिंह मानी जाती थी।

6 115आपको जानकर हैरानी होगी कि जब सैफ ने अमृता से शादी की थी तो उस समय करीना की उम्र सिर्फ 10 साल थी।आपको बता दें कि जब करीना छोटी थी तब वह सैफ और अमृता की शादी मे मेहमान बनकर पहुंची थी।

1 568साथ ही करीना ने सैफ को बधाई भी दी। जी हां जब करीना ने सैफ को बोला मुबारक हो सैफ अंकल। तब सैफ ने करीना को जवाब देते हुए कहा कि थैंक्यू बेटा। और मजेदार बात यह है जिस सैफ को उन्होंने अंकल बोला वहीं आज उनके पति है।

5 177

खबरों की माने तो सैफ अली खान के और चल रहे अफे यर की वजह से अमृता ने सैफ से साल 2004 में तलाक ले लिया था। साल 2012 में सैफ और करीना ने एक-दूसरे से शादी कर ली।

9 29

जबकि 2005 में सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमृता मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार करती थी। वो हमेशा मुझे ताने और गालियां देती थी। मैंने उनकी यह हरकतें काफी दिनों तक बर्दाश की लेकिन जब सर से पानी उतर गया तो मैंने अमृता को तलाक दे दिया।

7 70

तलाक के बाद अमृता ने सैफ पर एलिमनी न देने का भी आरोप लगाया था। इस पर सैफ ने कहा, मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपये देने थे, मैं 2.5 करोड़ दे चुका हूं। 1 लाख रुपये महीने मैं अलग से दे रहा हूं। तब तक दूंगा जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता।1 569

लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। सैफ को इस बात का बेहद दुख था कि उनके बच्चे अमृता के माता-पिता के साथ रहें क्योंकि अमृता टीवी सीरियल करने में व्यस्त हैं।

Image result for अमृता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।