Kareena ने Saif के साथ अपने 12 साल की शादी पर तोड़ी चुप्पी, दोनों के बीच के रिश्ते को लेकर दिया ये बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kareena ने Saif के साथ अपने 12 साल की शादी पर तोड़ी चुप्पी, दोनों के बीच के रिश्ते को लेकर दिया ये बड़ा बयान

हाल ही में करीना से सैफ के साथ उनकी interfaith marriage के बारे में पूछा गया। इंटरव्यू में

बॉलीवुड की बेबो ऑलमोस्ट बॉलीवुड में 3 दशक से लोगो के दिल पर राज कर रही हैं और सैफ अली खान के साथ अपनी शादी शुदा खुशहाल ज़िन्दगी बिता रही हैं। बता दें कि करीना और सैफ बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल माने जाते हैं और दोनों ने इस साल अपने शादी के 12 साल पुरे कर लिए हैं दोनों के इस शादी से 2 छोटे छोटे बच्चे तैमूर और जहांगीर भीं हैं। दोनों अपनी परसनल लाइफ के साथ साथ अपने प्रोफेशनल लाइफ में काफी सिक्योर हैं और अपने परसनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लिए ही हमेशा बॉलीवुड में अपना बज्ज बना कर रखते हैं। लेकिन शादी के इतने साल बाद भी करीना अक्सर सैफ के साथ अपने interfaith marriage के लिए आए दिन सवालों के जवाब देती नज़र आती हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में करीना ने अपने शादी पर और सैफ के साथ ऑलमोस्ट 10 साल के ऐज गैप पर करीना ने सैफ के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया और यह उनके beliefs और faith को कैसे प्रभावित करता है ये भी बताया।  

1694591753 kareena kapoor saif ali khan 1633271967132 1633271980438

बता दें कि करीना और सैफ  2012 में शादी के बंधन में बंधे थे और  शादी करने से पहले दोनों ने कई सालों तक डेट भी  किया था। दोनों ने पुराने रीती रिवाज़ों  को छोड़कर कोर्ट मैरिज का ऑप्शन चुना । हाल ही में करीना से सैफ के साथ उनकी interfaith marriage के बारे में पूछा गया। इंटरव्यू  में उन्होंने कहा कि रिश्ते में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज है कि हम एक दूसरे की कंपनी कितना एन्जॉय करते हैं ,“हम interfaith (रिलेशन्स ) पर  काफी चर्चा भी करते हैं’ आगे अपनी बात  बढ़ाते हुए करीना ने कहा ‘भले ही उनमें और सैफ में 10 साल का फर्क है लेकिन ये इम्पोटेंट नहीं होना चाहिए इम्पोर्टेन्ट ये होना चाहिए कि हम एक दूसरे की कंपनी कितना एन्जॉय करते हैं और ये बात मै कह सकती हूँ की हम एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय करते हैं।’ सैफ और मेरे बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और अपनी कंपनी का आनंद लेते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस धर्म का पालन करते हैं या उनकी उम्र क्या है। यह चर्चा का विषय भी नहीं होना चाहिए। 

1694591768 [image] 1036701

करीना ने आगे कहा कि ‘हमारे बीच 10 साल का अंतर हैं, मैं भले ही 10 साल छोटी हूं लेकिन मैं खुश हैं। उम्र कहां मायने रखती है, 53 साल की उम्र में सैफ पहले से कहीं ज़्यादा और हैंडसम हो गए हैं और मुझे खुशी है कि मैं उनसे 10 साल छोटी हूं। लोगों को अब फिक्र करना छोड़ देना चाहिए। 

1694591789 navbharat times

बता दें की फिल्म ‘जाने जान’ से करीना अपना ott डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में उनके साथ एक्टर विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नज़र आएंगे। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होने वाली है ,फिल्म को 21 सितम्बर को डायरेक्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।