करीना ने अपनी सास शर्मीला टैगोर से पूछा- 'चारों पोते-पोतियों में कौन है फेवरेट', मिला कुछ ऐसा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना ने अपनी सास शर्मीला टैगोर से पूछा- ‘चारों पोते-पोतियों में कौन है फेवरेट’, मिला कुछ ऐसा जवाब

अगर किसी दादी से पुछा जाए कि उनके पोते-पोतियों में उनका फेवरेट कौन है तो जवाब में कसी

अगर किसी दादी से पुछा जाए कि उनके पोते-पोतियों में उनका फेवरेट कौन है तो जवाब में कसी एक का नाम आना नामुमकिन है। हाल ही में करीना कपूर ने अपने रेडियो शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में ये सवाल अपनी सास शर्मीला टैगोर के सामने रखा। 
1576311038 ezgif.com webp to jpg (27)
करीना कपूर खान ने अपने रेडियो शो के सीजन – 2 के ओपनिंग एपिसोड में अपनी अपनी सास और वेटरेन एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर को इन्वाइट किया और उनसे कई सवाल जवाब किये। शो के दौरान मजाकिया लहजे में करीना ने शर्मीला टैगोर से पूछा , ‘सारा, इब्राहिम , इनाया और तैमूर में उनका पसंदीदा कौन है।’
1576311044 ezgif.com webp to jpg (28)
शर्मिला ने इस सवाल के जवाब में किसी एक का नाम नहीं लिया। शर्मीला ने कहा , ‘ये सवाल बेहद कठिन है, मेरे एक पोता – पोती बड़े हो चुके है और दो काफी छोटे है। ये चारों एक दूसरे से काफी अलग है। मुझे सभी अच्छे लगते है। मुझे चारों बच्चे बेहद प्यारे लगते है। 

सारा अली खान के बारे में बात करते हुए शर्मीला टैगोर ने कहा, ‘ मुझे सारा से बेहद प्यार है और मुझे उसपर गर्व है। इब्राहिम एकलौता है जो पटौदी जी की तरह लगता है। वो उनके जैसे ही लम्बा है और उसे क्रिकेट पसंद है। 
1576310938 79645843 178359683312817 8878923168932249918 n
बता दें एक्ट्रेस सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अभिनेता सैफ अली खान की पहली अमृता सिंह से शादी के बच्चे हैं। तैमूर सैफ और उनकी दूसरी पत्नी करीना की संतान है। इनाया नौमी खेमू अभिनेता सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी हैं।
1576310948 75341377 157606395594942 6187369164218064095 n
बीते 8 दिसंबर को वेटरेन एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर ने अपना 75 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस मौके पर पूरा पटौदी परिवार रणथम्बोर में एक टाइगर सफारी पर गया। यही पर शर्मीला ने अपने जन्मदिन का केक काटकर सेलिब्रेशन किया। सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी मां को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।