अगर किसी दादी से पुछा जाए कि उनके पोते-पोतियों में उनका फेवरेट कौन है तो जवाब में कसी एक का नाम आना नामुमकिन है। हाल ही में करीना कपूर ने अपने रेडियो शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में ये सवाल अपनी सास शर्मीला टैगोर के सामने रखा।
करीना कपूर खान ने अपने रेडियो शो के सीजन – 2 के ओपनिंग एपिसोड में अपनी अपनी सास और वेटरेन एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर को इन्वाइट किया और उनसे कई सवाल जवाब किये। शो के दौरान मजाकिया लहजे में करीना ने शर्मीला टैगोर से पूछा , ‘सारा, इब्राहिम , इनाया और तैमूर में उनका पसंदीदा कौन है।’
शर्मिला ने इस सवाल के जवाब में किसी एक का नाम नहीं लिया। शर्मीला ने कहा , ‘ये सवाल बेहद कठिन है, मेरे एक पोता – पोती बड़े हो चुके है और दो काफी छोटे है। ये चारों एक दूसरे से काफी अलग है। मुझे सभी अच्छे लगते है। मुझे चारों बच्चे बेहद प्यारे लगते है।
सारा अली खान के बारे में बात करते हुए शर्मीला टैगोर ने कहा, ‘ मुझे सारा से बेहद प्यार है और मुझे उसपर गर्व है। इब्राहिम एकलौता है जो पटौदी जी की तरह लगता है। वो उनके जैसे ही लम्बा है और उसे क्रिकेट पसंद है।
बता दें एक्ट्रेस सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अभिनेता सैफ अली खान की पहली अमृता सिंह से शादी के बच्चे हैं। तैमूर सैफ और उनकी दूसरी पत्नी करीना की संतान है। इनाया नौमी खेमू अभिनेता सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी हैं।
बीते 8 दिसंबर को वेटरेन एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर ने अपना 75 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस मौके पर पूरा पटौदी परिवार रणथम्बोर में एक टाइगर सफारी पर गया। यही पर शर्मीला ने अपने जन्मदिन का केक काटकर सेलिब्रेशन किया। सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी मां को उनके जन्मदिन की बधाई दी।