IIFA 2025 के मंच पर साथ नजर आए Kareena और Shahid, 18 साल बाद एक-दूजे को लगाया गले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IIFA 2025 के मंच पर साथ नजर आए Kareena और Shahid, 18 साल बाद एक-दूजे को लगाया गले

IIFA 2025 में Kareena और Shahid की गले मिलने की तस्वीरें वायरल

आईफा 2025 के मंच पर करीना कपूर और शाहिद कपूर ने 18 साल बाद एक-दूसरे को गले लगाया। जयपुर में हुए इस खास पल को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों का मिलना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे फैंस पुरानी यादों में खो गए। शाहिद ने इसे सामान्य बताते हुए कहा कि वे अक्सर मिलते रहते हैं।

जयपुर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) में अभिनेता करीना कपूर खान और शाहिद कपूर मंच पर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। करीना और शाहिद 4-5 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद अलग हो गए थे।

जैसे की दोनों का ये मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इतना ही नहीं, दोनों लगभग 18 साल बाद एक साथ देख गया. उनके साथ स्टेज पर करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और कई सेलेब्स नजर आ रहे थे. लेकिन हर किसी की नजरें केवल शाहिद और करीना पर टिकी थी, जिन्होंने मंच से उतरते समय एक दूसरे को गले भी लगाया. वहां मौजूद सभी पैपराजी ने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया.

करीना से मिलने के बाद शाहिद का रिएक्शन

जिसने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई. सालों बाद दोनों को साथ देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए और इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. जब इस मुलाकात के बारे में शाहिद कपूर से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही कूल अंदाज में जवाब दिया. IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर शाहिद ने कहा, ‘हमारे लिए ये नया नहीं है… आज स्टेज पर मिले, वैसे भी कई बार मिलते रहते हैं. अगर लोगों को अच्छा लगा, तो अच्छी बात है’.

बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी

भले ही शाहिद का ये रिएक्शन फैंस को हल्का लग रहा है, लेकिन उनके पुराने चाहने वालों के लिए ये मुलाकात किसी ट्रीट से कम नहीं थी. 2000 के दशक में शाहिद और करीना की जोड़ी रियल और रील लाइफ दोनों में सुपरहिट थी. ‘फिदा’, ‘चुप चुप के’ और खासकर ‘जब वी मेट’ में इनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन ‘जब वी मेट’ के शूट खत्म होने से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए, जो उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका था.

दोनों को साथ देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

इसके बाद भी फैंस आज तक उनकी जोड़ी को याद करते हैं और किसी भी इवेंट में उन्हें साथ देखकर उत्साहित हो जाते हैं. अब दोनों अपनी-अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. करीना कपूर की शादी सैफ अली खान से हो चुकी है और वे दो प्यारे बेटों की मां हैं. वहीं, शाहिद कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री से बाहर मीरा राजपूत से शादी की और उनके दो बच्चे हैं. दोनों सितारे अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं, लेकिन जब भी वे साथ दिखते हैं, तो लोगों की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।