अमृता अरोड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना और मलाइका ने पार्टी में लगायी आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृता अरोड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना और मलाइका ने पार्टी में लगायी आग

NULL

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने 31 जनवरी को अपना जन्मदिन खूबधूम धाम से मनाया है इस जन्मदिन पर अमृता अरोड़ा 40 साल की हो गई हैं। उनके बर्थडे सेलिबे्रशन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए उनकी दोस्त करीना कपूर,करिश्मा कपूर और मलाइका सहित पूरी गर्लगैंग ने गोवा में खूब धूम मचाई है।

Let’s get the party started ???#amus40th#funtimes

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

सोशल मीडिया पर इन सभी सितारों की फोटो देखने को मिली है। बता दें कि इस पार्टी की थीमboho-chic रखी गई है और करीना समेत सभी अभिनेत्रियां उसी थीम को ध्यान में रखते हुए इस पार्टी के लिए तैयार हुई हैं।

#eternalthreesome♥️…#ammuhottyturns40

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

बॉलीवुड की इन हसीनाओं का ऐसा अवतार बहुत ही कम देखने को मिलता है। इस पार्टी में जहां करीना अपने बेहद हॉट लुक से सबको पीछे छोड़ दिया वहीं मलाइका भी कहर ढा रही हैं।

#BirdsOfAFeather ❤️ #whoIsThePhotobomber ??

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

करिश्मा कपूर ने इस खास मौके पर गोल्ड और ब्लैक कलर का गाउन पहना जिसमें वह बहुत अच्छी लग रही थी बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा दोनों बहनें हैं और करीना-करिश्मा के साथ इनकी खास दोस्ती है।

#YouCantSitWithUs ? ? #Goaahhh

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

ये सभी अक्सर ही कभी साथ में पार्टी करते तो कभी लंच-डिनर करने नज़र आ जाते हैं।  अब इन सभी ने अमृता का बर्थडे भी खास बनाने का प्लॉन बनाया और गोवा पहुंच गए।

इनके साथ सोहेल खान की वाइफ सीमा खान भी हैं अमृता पहले से ही गोवा में हैं और करीना-मलाइका सहित इन सभी सितारों ने अचानक वहां पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया। उनका ये बर्थडे स्पेशल बनाने की पूरी प्लानिंग करीना कूपर और मलाइका ने की है।

#herewecome?#amu’s40th#goa#friendshipgoals?❤️

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

सूत्रो के अनुसार पहले जब अमृता ने सबको साथ में जाने के लिए इन्वाइट किया तो सभी ने काम का बहाना बनाकर मना कर दिया था।actresses

जब यह सभी अभिनेत्रियां अचानक से उनके पास पहुंचे तो वो खुशी के मारे चिल्ला उठी। इस पार्टी में करीना और सैफ की तस्वीरें देखने को मिली।actresses

अमृता कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जैसे जमीन,फाइट,गोलमाल रिटन्र्स आदि। जब से अमृता और बाकी सभी अभिनेत्रियां गोवा पहुंची तभी से सोशल मीडिया पर इनकी काफी सारी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं ।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।