बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं।
अब हाल ही में करीना कपूर रेड शी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इन फोटोज में करीना कपूर पर्पल गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस करीना कपूर ऑफ शॉल्डर गाउन में बड़ी ही जबरदस्त लग रही हैं। इसके साथ ही करीना ने अपने चेहरे पर जाली का फेस मास्क लगाया हुआ है।
इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है, जो उन पर काफी जंच रहा है।
इस आउटफिट में करीना कपूर ने कानों में डायमंड ईयररिंग्स पहनें हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा है,जो उन पर काफी फब रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि यह रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट के फोटोज हैं।
करीना कपूर के इन फोटोज पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बेबो हर लुक में बहुत खूबसूरत लगती हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर आखिरी बार फिल्म ‘द बकिंघ्म मर्डर’ में नजर आई थी। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था।
बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर की इंस्टाग्राम पर काफी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टा पर 13.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।