करणवीर बोहरा ने अंकिता के पति विक्की जैन के आगे जोड़े हाथ, जानिए क्या है पूरा माजरा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करणवीर बोहरा ने अंकिता के पति विक्की जैन के आगे जोड़े हाथ, जानिए क्या है पूरा माजरा?

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बीते दिनों शादी के बंधन में बंधे हैं। इस दौरान कपल

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बीते दिनों शादी के बंधन में बंधे हैं। इस दौरान कपल की शादी और फंक्शन्स के कई फोटोज और वीडियो वायरल हुए हैं, जिसको फैंस का बहुत प्यार भी मिला। वहीं शादी के 5 दिन बाद अब अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 
1639818934 17
यहां देखें वीडियो…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता  टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में कारण एक्ट्रेस का हाथ अपने हाथों में थामें उन्हें प्यार भरी नजरों से देखते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अंकिता की आंखों में देख करणवीर रोमांटिक हुए जा रहे हैं। वहीं कारणवीर को देख एक्ट्रेस शर्मा जाती हैं । अंकिता और करण के रोमांस के बीच अचानक जैसे की उनके पति विक्की जैन की एंट्री होती है दोनों का रिएक्शन देखने लायक था।

वहीं इस दौरान विक्की आते ही करण के कंधे पर हाथ रखकर इशारे में पूछते हैं, ‘क्या चल रहा है, मेरी पत्नी का हाथ छोड़ो। वैसे ही करणवीर, अंकिता के सामने हाथ जोड़ने लगते हैं। वहीं अंकिता भी हाथ जोड़ने लगती हैं। इसके बाद अंकिता, करण को बाय करती हुई विक्की जैन का हाथ थाम लेती हैं। 
1639818942 16
बता दें, करणवीर बोहरा और अंकिता लोखंडे का ये एक मजकिया वीडियो है।  वीडियो को करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में अंकिता और विक्की नाइट सूट में दिखाई दे रहे हैं। नाइट सूट पर मिस्ट और मिसेज जैन लिखा हुआ है। वहीं वीडियो के बैक ग्राउंड में ट्रेंडिंग गाना ‘तेरी भाबी खड़ी हैं’ बज रहा होता है। वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।  
1639818961 18
बता दें, इससे पहले अंकिता और विक्की की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में ये न्यूली मैरिड कपल शादी के बाद साथ में अपने नए घर के बाहर पोज देते हुए नजर आये थे।  वहीं शादी के बाद अंकिता लोखंडे का नया लुक सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़  वायरल हो हुआ था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।