Karan-Tejasswi Pics: कैमरे के सामने रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी, बोले - ‘किसी की नजर ना लगे’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karan-Tejasswi Pics: कैमरे के सामने रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी, बोले – ‘किसी की नजर ना लगे’

476618592184892237410171609202901822751988523n

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के नए फोटोशूट की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें दोनों एक-दूजे संग कोजी होते नजर आए

472632711184892237890171608837385876807368734n

दरअसल करण और तेजस्वी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं

475445227184892237500171606081967166574759938n

इन तस्वीरों में करण और तेजस्वी एक-दूजे की बाहों में बाहें डालकर कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं, दोनों की जोड़ी देखकर फैंस कमेंट में कह रहे हैं कि ‘किसी की नजर ना लगे’

476618592184892237410171609202901822751988523n

करण और तेजस्वी ने इस फोटोशूट के लिए बेहद स्टाइलिश और रॉयल लुक कैरी किया है, दरअसल ये फोटोशूट एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए है

476813092184892237680171608504754952938617808n

इन तस्वीरों में करण कुंद्रा लाइट ब्लू कलर के सूट में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ पहना

472639994184892237590171603879632262516360339n

वहीं तेजस्वीर प्रकाश व्हाइट कलर की बॉडीफिट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने खूबसूरत ज्वेलरी के साथ पहना

475883114184892237800171602306977755706935019n

तेजस्वीर ने अपना ये लुक ग्लोसी मेकअप, खुले बाल और गले में डायमंड ज्वेलरी पहनकर कंपलीट किया है

40824341410174943426548913882784049166313763n

बता दें कि करण और तेजस्वी की लव स्टोरी बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी, दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।