पापा बनते ही करण सिंह ग्रोवर के हाथ लगा जैकपॉट, देश की पहली एरियल एक्शन मूवी में आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पापा बनते ही करण सिंह ग्रोवर के हाथ लगा जैकपॉट, देश की पहली एरियल एक्शन मूवी में आएंगे नजर

बिपाशा बासु के पति करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फैंस

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म फाइटर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार दर्शकों को ऋतिक और दीपिका की जोड़ी देखने को मिलने वाली हैं। ऋतिक और टाइगर स्टारर वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही फाइटर का निर्देशन कर रहे हैं। वहीं फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि ऋतिक और दीपिका स्टारर फाइटर की स्टार कास्ट में अब दो और एक्टर का नाम जुड़ गया है।
1669789204 c
नए-नए पापा बने अलोन एक्टर करण सिंह ग्रोवर अब एक बार फिर अपने फिल्मी दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। करण और बिपाशा बसु ने 12 नवंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया है। मगर पापा की ड्यूटी से ब्रेक लेकर करण ने फिर से अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। करण सिंह ग्रोवर और एक्टर अक्षय ओब्रॉय ने हाल ही में फाइटर की कास्ट को ज्वाइन किया है। सोशल मीडिया पर करण, अक्षय और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फाइटर के सेट से फोटो वायरल हो रही है।
1669788908 293998227 135940239119374 1589066676446527637 n
करण सिंह ग्रोवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो और अक्षय ओब्रॉय डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो में सिद्धार्थ बीच में खड़े है उनके अगल-बगल करण और अक्षय खड़े होकर पोज दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, “हमें टीम में रखने के लिए धन्यवाद!” इसी के साथ फाइटर को टैग भी किया है।

फाइटर को लेकर मूवी लवर्स इसलिए काफी एक्साइटेड है क्योंकि  ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है। इससे पहले आसमान में फिल्माए जाने वाले सीन के लिए वीएफएक्स का सहारा लिया जाता रहा है। मगर ‘फाइटर’ में ऐसे सभी सीन रियल होंगे। वैसे हॉलीवुड की कई फिल्मों में एरियल एक्शन दिखाए जाते हैं।
1669789190 316596615 193426513193143 2599970050181835367 n
वैसे तो फाइटर की शूटिंग काफी देश-विदेश काफी जगह होने वाली है लेकिन फिलहाल सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर की शूटिंग असम में हो रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक एयर फोर्स ऑफिसर का किरदार प्ले करने वाले हैं और दीपिका उनकी लव इंट्रेस्ट को रोल में नजर आएंगी। ऋतिक, दीपिका, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओब्रॉय  के अलावा दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी फाइटर में अहम रोल निभाते दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।