कसौटी जिंदगी की - 2 में आएगा नया ट्विस्ट , मिस्टर बजाज के किरदार में ये स्टार लेगा एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कसौटी जिंदगी की – 2 में आएगा नया ट्विस्ट , मिस्टर बजाज के किरदार में ये स्टार लेगा एंट्री

कसौटी जिंदगी की – 2 की पॉपुलैरिटी पर कोई असर ना पड़े इसलिए एकता कपूर ने हिना खान

टीवी जगत की क्वीन मानी जाने वाली एकता कपूर दर्शकों की नब्ज़ पकड़ने में माहिर मानी जाती है और उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले कई बड़े टीवी शोज प्रोड्यूस किये है जो दर्शकों को बेहद पसंद आये है, जैसे कसौटी जिंदगी की , कसौटी जिंदगी की 2, नागिन , कुमकुम भाग्य , कहानी घर घर की !

कसौटी जिंदगी की

इन दिनों उनका शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ टीवी टीआरपी पर जबरदस्त हिट चल रहा है और उन्होंने जिस तरह इस सीजन का निर्माण किया है दर्शक काफी सराहना कर रहे है। कोमोलिका के रूप में हिना खान को लाना इस शो के लिए बेहद सटीक फैसला साबित हुआ और शो जबरदस्त हिट हुआ है।

कसौटी जिंदगी की

बीते कुछ समय से खबर आ रही थी की हिना खान इस शो से ब्रेक ले रही है और हाल ही में हिना खान ने इस शो में अपना आखिरी एपिसोड शूट किया और नम आँखों से शो की टीम ने उन्हें विदाई दी।

ekta kapoor

एकता कपूर अपने शोज में ट्विस्ट लाने में माहिर है और हिना खान के जाने से शो की पॉपुलैरिटी पर कोई असर ना पड़े इसके लिए एकता कपूर ने हिना खान के जाते ही शो में मशहूर किरदार मिस्टर बजाज की एंट्री करने का फैसला किया है।

कसौटी जिंदगी की

ओरिजनल ‘कसौटी जिंदगी के’ में यह किरदार रॉनित रॉय ने निभाया था। इस बार दर्शकों को नया फ़्लेवर देने के लिए टीवी के जाने-माने स्टार करण सिंह ग्रोवर को साइन किया गया है।

कसौटी जिंदगी की

करण सिंह ग्रोवर काफी समय से टीवी के पर्दे से दूर हैं पर उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आयी है और इस शो के साथ सीरियल्स में कमबैक करने जा रहे है। आपको बता दें करण सिंह ग्रोवर ने ओरिजनल ‘कसौटी जिंदगी के’ में स्नेहा (जेनिफर विंगेट) के पति का किरदार निभाया था।

karan singh grover as mister bajaj

एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्हें लगता है की करण सिंह ग्रोवर कसौटी जिंदगी के में मिस्टर बजाज के किरदार के लिए एकदम फिट बैठेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा की करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज के किरदार को कितना बेहतर निभाते है पर एकता कपूर अपने फैसले से खुश है।

कांस के रेड कारपेट पर हिना खान ने कुछ ऐसा बिखेरा जलवा हर कोई हो गया फ़िदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।