करण मेहरा ने निशा रावल पर लगाए गंभीर आरोप, साथ ही उनके दोस्तों पर भी ठोक दिया मानहानि का मुकदमा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण मेहरा ने निशा रावल पर लगाए गंभीर आरोप, साथ ही उनके दोस्तों पर भी ठोक दिया मानहानि का मुकदमा

करण मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से सवालो के घेरे मे है। उनकी पत्नी निशा

करण मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से सवालो के घेरे मे है। उनकी पत्नी निशा रावला ने उनपर अब तक कई गंभीर आरोप लगाए है फिर वो चाहे चीटिंग हो या डोमेस्टिक वायलेंस। करण मेहरा ने अब तक कई बार कोशिश की और ऊपर लगे इन इल्ज़ामो को गलत साबित करना चाहा। हालांकि वो कभी इस बारे मे कुछ ज़्यादा बोलते नज़र नहीं आये। लेकिन अब करण मेहरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाल ही में पत्नी निशा रावल के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। 
1653122033 120215509 650348819250564 2850925435745315962 n
इसी के साथ उन्होंने खुद अपनी पत्नी निशा पर कई बड़े इलज़ाम लगाए। यहां तक की करण ने उनपर धोखा देने का आरोप भी लगाया है। करण मेहरा का कहना है कि निशा ने खुद कुछ बातों को कबूल किया है, जिन्हें जब वे बता रहे थे तो लोग सच नहीं मान रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें धोखा दिया। सिर्फ यही नहीं बल्कि 11 महीने से कोई दूसरा शख्स उनके घर में रह रहा है। 
1653122046 9
अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा कर बोला, ‘उनके अफेयर की बातें खुद उन्होंने कबूल की हैं, अफेयर के बाद भी मैंने दोबारा उन्हें घर में आने दिया। हमने फिर से शुरुआत करने की कोशिश की, फिर काविश भी हुआ। फिर भी ऐसा हुआ। ऐसे में साफ पता चलता है कि किसके मन में क्या था। आज भी एक गैर मर्द मेरे घर में रह रहा है। पिछले 11 महीने से उस शख्स का मेरे घर में ही रहना हो रहा है। वह अपने बीवी बच्चों को छोड़कर मेरे घर में घुसा हुआ है। ये सभी चीजें अब लोगों को दिख रही हैं। ऐसे में मैं अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं।’
1653122059 125049319 745264619403477 9193976941043971957 n
इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ‘मैं ये लड़ाई लड़ता रहूंगा, उनकी बेवफाई को साबित करके रहूंगा। उन्होंने मिलकर मुझे मेरे घर से निकाला, मेरी 20 साल की मेहनत और मेरी इमेज को डैमेज करने की कोशिश की गई है। ताकि उनको मेरा सब कुछ मिल जाए, चाहे वो घर हो, गाड़ियां हो, पैसा हो या फिर बिजनेस हो। इन्होंने मेरा बिजनेस तक हथिया लिया। तो इन सब चीजों से मैं गुजर रहा हूं। अभी भी मैं डट कर खड़ा हूं और मजबूती से इनका सामना कर रहा हूं।’
1653122147 cats
एक्टर ने साथ ही ये भी खुलासा किया कि उन्होंने निशा का साथ देने वाले उनके 3 दोस्तों पर भी मानहानि का मुकदमा कर दिया है। करण ने मुताबिक ये कदम उठाना ज़रूरी था। क्योकि जब निशा कुछ गलत कर रही थी तब उनके दोस्तों ने भी उनका साथ दिया था जो एक्टर के लिए सही नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।