Karan Kundrra ने अपनी लेडी लव को दिया ऐसा सरप्राइज, जिसके बाद ख़ुशी से झूमती दिखी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karan Kundrra ने अपनी लेडी लव को दिया ऐसा सरप्राइज, जिसके बाद ख़ुशी से झूमती दिखी एक्ट्रेस

करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तेजस्वी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, इस

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सेलेब्स में से एक है जहा भी इनकी जोड़ी को फैंस साथ में देखते है तो दोनों पर बेशुमार प्यार लुटाते हुए नजर आते है। वही ये कपल एक दूसरे के लिए आए दिन प्यार भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करता दिखाई देता है साथ ही एक दूसरे को स्पेशल फील करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। 
1686896717 330511665 632096715304192 1640786821773096788 n
करण-तेजस्वी के फैंस भी भर भर उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उनको स्पेशल फील आए दिन करते रहते है। ऐसे में एक बार फिर ये कपल चर्चाओं में आता दिखाई दे रहा है। दरअसल, करण ने अपनी लेडी लव को ऐसा सरप्राइज दिया है जिसके बाद तेजा ख़ुशी से झूम उठी है। तो आपकी एक्सिटमेंट और न बढ़ाते हुए बताते है आखरी क्या है ये लेडी लव को दिया गया सरप्राइज?
1686896740 6953e5d80f7d2ee19c4d64b1399a4bcb1686888617606209 original
करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तेजस्वी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, इस क्लिप में तेजस्वी करण की ओर दौड़ती नजर आ रही है। अब हुआ ये अपने बिजी समय के चलते तेजस्वी करण को टाइम नहीं दे पाई तो ऐसे में करण ने एक्ट्रेस के शो नागिन 6 के सेट पर पहुंचकर उन्हें अचानक सरप्राइज दिया था। वही तेजस्वी उन्हें सेट पर देखकर ख़ुशी से झूम उठी।  
1686896727 345453902 1323062968283264 2808929060447749136 n
ये मोमेंट इन दोनों के साथ साथ वह खड़े लोगो के लिए भी किसी फिल्मी मोमेंट से कम नहीं लगा। जिसके बाद तेजस्वी अपने करण को देख दौड़ती हुई आई और उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान एक्ट्रेस हैवी एम्लेबिश्ड लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 
1686896750 353039215 1462654571160664 680292913144898961 n
बता दें,तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल में काम कर पहचान बनाई है एक्ट्रेस ने अपने करियर की शरुवात  ‘संस्कार – धरोहर अपनों की’ के साथ की। जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक से एक पॉपुलर शो किये वही इन दिनों तेजस्वी एकता कपूर की काल्पनिक सीरीज नागिन 6 में प्रगति का लीड रोल प्ले कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।