Karan Kundrra और Tejasswi Prakash ने फैमिली संग धूमधाम से मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karan Kundrra और Tejasswi Prakash ने फैमिली संग धूमधाम से मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें

kkundrra173046264834916962259452523082193159

हर साल की तरह इस बार भी टीवी और बॉलीवुड जगत के सेलेब्स ने धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया। बीते कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर सेलेब्स की दिवाली फोटोज धमाल मचा रही हैं।

kkundrra173046264834916962259621332372193159

टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने इस खास त्योहार को साथ ही सेलिब्रेट किया। इस मौके पर दोनों के परिवार भी नजर आए।

kkundrra173046264834916962259621039202193159

कपल ने अपनी दिवाली की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं, जिसमें दोनों काफी ज्यादा क्यूट और खुश लग रहे हैं।

kkundrra173046264834916962259620359222193159

दिवाली के मौके पर करण कुंद्रा जहां कुर्ता-पायजामा में दिखे, तो वहीं तेजस्वी प्रकाश व्हाइट साड़ी में कहर ढा रही थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा।

kkundrra173046264834916962259537147872193159

दिवाली के मौके पर करण और तेजस्वी ने मिलकर पूजा भी की, इस फोटो में दोनों पंडित जी के सामने बैठे दिख रहे हैं और पूजा की विधि कर रहे हैं।

kkundrra173046264834916962259620602672193159

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की फैमिली के साथ पोज दे रहे हैं। सभी लोग सोफे पर बैठे हैं और करण थोड़ा साइड होकर बैठे हैं।

kkundrra173046264834916962259367868082193159

करण कुंद्रा ने अपनी मां संग भी पोज दिए,गाजरी कलर के कुर्ता पायजामा में करण काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं।

kkundrra173046264834916962259451417562193159

तेजस्वी प्रकाश भी करण की फैमिली के साथ पोज देती हुई दिखी, इस तस्वीर में करण और उनकी मां संग तेजस्वी दिख रही हैं।

kkundrra173046264834916962259201329002193159

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने इस दिवाली जमकर पटाखे जलाए। दोनों ही इस मौके पर एक साथ काफी खुश दिखे, जिस वजह से फैंस भी कपल की नजर उतार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।