करण कुंद्रा और तेजस्वी ने दुबई में खरीदा अपने सपनों का घर,फ्लैट की कीमत कर देगा हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण कुंद्रा और तेजस्वी ने दुबई में खरीदा अपने सपनों का घर,फ्लैट की कीमत कर देगा हैरान

छोटे परदे के फेमस कपल कहे जाने वाले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन अपनी हरकतों की

छोटे परदे के फेमस कपल कहे जाने वाले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दरअसल कपल के बीच का प्यार अब किसी से भी छिपा हुआ नहीं हैं। दोनों अब पब्लिक में भी रोमांस करने से नहीं चूकते हैं। वही अब कपल ने एक और ऐसा काम कर दिया हैं। जिसकी वजह से दोनों की चर्चाएं काफी ज्यादा तेज हो गयी हैं। 
1671348129 282992908 126910169983024 2882173011454166989 n
दरअसल हाल ही में उन्होंने दुबई में अपना नया आलीशान घर लिया, जिसकी एक झलक कपल ने फैंस के साथ शेयर की है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो करण कुंद्रा के साथ अपने नए घर का टूर करा रही हैं। तेजस्वी-करण का फुली फर्निश्ड ये घर दुबई में मौजूद है, जो अंदर से काफी लग्जरी नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

बता दे की तेजस्वी और करण दुबई में एक बीएचएक फ्लैट के मालिक हैं. उनका ये फ्लैट दुबई के पास जुमैराह बीच रेजिडेंसी में है. इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 2 करोड़ है। वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा- दुबई में हमारे नए घर में स्वागत है। हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि करण और मैंने इस ड्रीम होम में इन्वेस्टमेंट किया है. यह अपार्टमेंट दुबई के दिल में है। तेजस्वी का घर फुली फर्नीश्ड है। 
1671348237 307088558 1292046611545790 6932642252725572508 n
वही तेजस्वी और करण के बीच का प्यार बिग बॉस के घर से शुरू हुआ था। जहां रिश्तें की शुरुआत तो दोस्ती से हुई थी। लेकिन ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई किसी को पता ही नहीं चला। वही घर से बहार आने के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब दोनों एक साथ खुशहाल ज़िन्दगी बिता रहे है। 
1671348261 278411259 1400749337063136 1718528484089499345 n
वही तेजस्वी और करण आए दिन पैपराजी के कैमरों में स्पॉट होते रहते हैं। जहां दोनों एक दूसरे के साथ कोजी मोमेंट भी देते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।