बिग्ग बॉस के घर में जाने वाला हर कंटेस्टेंट निकलने के बाद स्टार बन ही जाता है। और अगर वो कंटेस्टेंट विजेता हो तो उसकी फैन फोल्लोविंग की कोई सीमा नहीं रहती है। बिग्ग बॉस में जाने वाले यूँ तो हर कंटेस्टेंट की ज़िन्दगी बिग्ग बॉस के बाद बदल गयी लेकिन कुछ ही कंटेस्टेंट ऐसे रहे जो दर्शको के दिलो में जगह बना पाने में कामयाब रहे है। उन्ही में से है तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा।
तेजस्वी ने बिग बॉस का लास्ट सीजन जीता था। उसमें उनके साथ करण कुंद्रा भी नज़र आये थे। शो के दौरान ही करण और तेजस्वी एक सूरे के पास आये और फिर धीरे धीर दोनों की दोस्ती हुई। शो में रहते हुए करण और तेजस्वी ने एक दूसरे को इतना समझ लिया की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी पता ही नहीं चला। तेजस्वी और करण की जोड़ी को दर्शको का भी खूब प्यार मिला।
अब ये दोनों ही बिग बॉस से बहार आ चुके है और अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी है। इसके बावजूद ये दोनों एक दूसरे के साथ टाइम बिताते नज़र आते रहते है। एक तरफ जहां तेजस्वी कलर्स पर एकता के शो नागिन में मैं लीड की भूमिका निभा रही है तो वही करण भी ऑल्ट बालाजी के ही शो लॉक उप में काम करते नज़र आ चुके है।
करण और तेजस्वी एक दूसरे के साथ काफी अच्छे और खुश दिखाई देते है। उनके फंस को अब इन्तेज़र है तो बस उनकी शादी का। इस बारे में बात करते हुए करण ने कह दिया है की वह तो शादी के लिए तैयार है लेकिन तेजस्वी की वजह से सब कुछ रुका पड़ा है। दरअसल एक इंटरव्यू में जब करण से पूछा गया की वह तेजस्वी से कब शादी करने वाले है तो करण ने कहा वह तो तैयार है लेकिन तेजस्वी की वजह से शादी में इतनी देरी हो रही है। उनके माता पिता उनसे भी ज्यादा मिलते है एक दूसरे से।
करण ने कहा ‘हम कुछ भी नहीं छिपाते। हम इसे धीरे-धीरे सब कर रहे हैं। जहां तक शादी की बात है तो मैडम के पास टाइम कहां है। (हंसते हुए)। हर इंटरव्यू में वो मेरे ऊपर फेंक देती है और अब मैं इसे उन पर डालूंगा। मजेदार बात यह है कि हमारे माता-पिता हमसे ज्यादा एक-दूसरे से मिलते हैं क्योंकि उनके पास ज्यादा समय होता है। लेकिन हम अभी नेचुरल प्रोग्रेशन के साथ जा रहे हैं।’ वही दूसरी तरफ तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर कहा था की जब होनी होगी हो जाएगी।
करण और तेजस्वी की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते है और वह दोनों भी आये दिन एक दूसरे के लिए सबके सामने प्यार का इज़हार करते नज़र आते रहते है। सोशल मीडिया पर इस प्यारे कपल के लिए हैशटैग ‘तेजरन’ इस्तेमाल किया जाता है।