Karan Johar's Kill Teaser: Karan Johar's Kill Teaser: रिलीज़ हो गया है 'किल' का टीज़र, करण जौहर ने किया बड़ा धमाका
Girl in a jacket

Karan Johar’s Kill Teaser: रिलीज़ हो गया है ‘किल’ का टीज़र, करण जौहर ने किया बड़ा धमाका

Karan Johar's Kill Teaser

Karan Johar’s Kill Teaser: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर्स में से एक हैं करण जौहर जो की एक से बढ़ कर एक फिल्म रिलीज़ करते हैं। इसके साथ कारन ने फिर एक बार अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किल’ (Karan Johar’s Kill Teaser) का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इस मूवी के साथ एक्टर लक्ष्य फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस तान्या मानिकतला की भी ये पहली बिग बजट एक्शन थ्रिलर मूवी है। इससे पहले तान्या को विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मुंबईकर में देखा गया था। इन दोनों सितारों के साथ ही फिल्म में राघव जुयाल भी एक दमदार किरदार में दिखेंगे। फिल्म के मेकर्स ने ‘किल’ का टीज़र आउट (Karan Johar’s Kill Teaser) कर दिया है। साथ ही आपको बता दें ये टीज़र फेन्स को काफी पसंद आ रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इस टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

Karan Johar's Kill Teaser
Karan Johar’s Kill Teaser

रिलीज हुआ किल का मजेदार का टीजर

करण जौहर की अपकमिंग मूवी किल का टीजर रिलीज हो (Karan Johar’s Kill Teaser) चुका है। रिलीज हुआ टीजर में लक्ष्य और तान्या एक दूसरे के साथ रोमांटिक मूड में दिखते हैं। इसके बाद ये दोनों एक ट्रेन का सफर करते हैं। जहां दोनों एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज के जरिए बात करते हैं। तभी ट्रेन में कुछ गुंडों की एंट्री होती है। जो यात्रियों को परेशान करते हैं। इसके बाद लक्ष्य का धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिलता है। 1 मिनट 20 सेकेंड के इस टीजर (Karan Johar’s Kill Teaser) में इसके बाद लक्ष्य एक-एक करके दुश्मनों की हड्डियां चटकाते दिखते हैं। इस टीजर ने फैंस का दिल चुरा लिया है. टीज़र ने आते ही इंडस्ट्री में धमाका कर दिया है।

Karan Johar's Kill Teaser
Karan Johar’s Kill Teaser

किस दिन रिलीज़ होगी फिल्म ‘किल’

‘किल’ का मज़ेदार टीज़र रिलीज़ (Karan Johar’s Kill Teaser) होने के बाद अब फेन्स को फिल्म का इंतज़ार है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एक रात… एक ट्रेन… एक वजह मारने की… किल।’ इस मूवी को मेकर्स 5 जुलाई 2024 के दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म का टीजर रिलीज (Karan Johar’s Kill Teaser) से ठीक 3 महीने पहले जारी किया गया है। ‘किल’ से पहले लक्ष्य-जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और करण जौहर की बंद पड़ी फिल्म दोस्ताना 2 का भी हिस्सा थे। ये फिल्म बनते-बनते ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने लक्ष्य को लीड सोलो हीरो के तौर पर इस मूवी के साथ लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।