निर्माता-निर्देशक करण जौहर मंगलवार को अपनी मां हीरू जौहर के 82वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मां को बधाई दी। उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा, जिसमें करण ने उन्हें अपनी “दुनिया” बताया।
मां के बर्थडे पर करण का इमोशनल पोस्ट
मां के बर्थडे के मौके पर करण जौहर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं देते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. करण ने पोस्ट में लिखा, ”मेरी मां आज 82 साल की हो गई हैं. मुझे उनके यहां जन्म लेने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं पूरे यूनिवर्स का धन्यवाद करता हूं. वो मुझे हमेशा यह कहते हुए जमीन से जोड़े रखती हैं, कि उन्होंने तुम्हें अवॉर्ड दिया, क्यों? वो मुझे हमेशा ये सिखाती रहती हैं कि जो कुछ मिल रहा है उसके लिए धन्यवाद करें. क्योंकि यह किसी दिन दूर हो सकता है.”
इन बातों के लिए करण को हमेशा डांटती है मां
करण ने पोस्ट में आगे बताया कि उन्हें दो बातों के लिए हमेशा मां से डांट पड़ती है. उन्होंने आगे लिखा, ”मां मुझे कभी डांटती हैं कि ये तुमने क्या पहन रखा है, तो कभी डांटती हैं कि तुम हमेशा फोन पर लगे रहते हो. लेकिन वह मेरी दुनिया हैं, मेरी आकाशगंगा हैं और मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेम कहानी हैं. लव यू मां.” करण ने जो दो तस्वीरें शेयर की है उनमें पहली तस्वीर उनकी जवानी के दिनों की है जिसमें वो मां को हग करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में वो मां की गोद में हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी प्यार मिल रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक भी करण की मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.