करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो? दुश्मनी होते ही उठया बड़ा कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो? दुश्मनी होते ही उठया बड़ा कदम

कार्त‍िक आर्यन को स्क्रिप्ट में काफी समस्याएं थीं, जिसके बाद चीजें खराब हुईं। अब इस फिल्म के लिए

एक दिन पहले ही करण जौहर  के प्रॉडक्शन हाउस धर्मा प्रॉडक्शंस ने बताया था कि वह आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की दोबारा कास्टिंग करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोस्ताना 2 से एक्टर कार्त‍िक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और किसी दूसरे एक्टर ने उनकी जगह ले ली है।  अपने प्रोजेक्ट से रिप्लेस करने के बाद अब लगता है कि करण ने सोशल मीड‍िया पर भी कार्त‍िक से दूरी बना ली है। 
1618642614 970079 kartik karan
इसी बीच खबर आ रही है कि करण जौहर कार्तिक आर्यन से इतने खफा है कि उन्होंने बॉलीवुड के इस एक्टर को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।  एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि कार्तिक आर्यन अभी भी करण जौहर को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं।
 
सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने ‘दोस्ताना 2’ की स्क्रिप्ट में कुछ चेंज किए जाने की मांग उठाई थी जिसके बाद करण जौहर नाराज हो गए। अब इस फिल्म के लिए दो नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं। करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 के लिए विक्की कौशल और राजकुमार राव का नाम सामने आ रहे हैं।  एक खबर के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म में एंट्री हो सकती हैं और अगर विक्की के साथ बात नहीं बनती है तो फिल्म में राजकुमार राव नजर आ सकते हैं। 
1618642634 karan johar 1618560666 1618625342
खबरों का मानें तो करण जौहर ने ये मन बना लिया है कि वो अब कभी भी कार्तिक आर्यन के साथ काम नहीं करेंगे। इस खबर ने कार्तिक आर्यन के फैंस को जोरदार झटका दिया है। यही वजह है जो बीती रात से ही करण जौहर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। फैंस करण जौहर को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत ने भी अपने जानी दुश्मन करण जौहर पर हमला बोल दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।