मोदी सरकार की तारीफ करने पर बुरी तरफ ट्रोल हुए करण जौहर, फैंस ने कसे खूब ताने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार की तारीफ करने पर बुरी तरफ ट्रोल हुए करण जौहर, फैंस ने कसे खूब ताने

करण जौहर ने इस शपथ समारोह में शामिल होने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जिन्हे लेकर अब

जाने माने निर्माता निर्देशक करण जौहर इस नामचीन हस्तियों में से एक थे जो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। इस शपथ समारोह में देश विदेश की जामी मानी हस्तियां शामिल हुई थी। 
1559567028 56162976 1976622752464479 6260725674044659586 n
करण जौहर ने इस शपथ समारोह में शामिल होने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जिन्हे लेकर अब करण को खूब ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें इस शपथ समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल हुई थी जो करण की खूब खिंचाई करती आयी है। 
1559567045 2
करण जौहर ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमे कंगना राणावत भी दिख रही है जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब ताने भी कास रहे है।  आपको बता दें कंगना ने हमेशा से करण जौहर पर बॉलीवुड में भाई भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाती आयी है। 
1559567058 53472950 563502384158058 6663628293873098949 n
करण जौहर ने बीते दिनों ये भी कहा था की वो पुरानी बातें भुला चुके है और कंगना एक शानदार अभिनेत्री है। उन्हें बेहद ख़ुशी होगी की वो कंगना के साथ फिल्म बनाये।  इस बयान पर भी करण को काफी ट्रॉल्लिंग झेलनी पड़ी थी। 
1559567072 1
अब करण ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है और नरेंद्र मोदी को दुबारा देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने शपथ समारोह में आमंत्रित करने के लिए मोदी जी का आभार भी व्यक्त किया। 
1559567086 53618877 586524798496538 5616480518485029598 n
अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस को उनका मोदी सरकार की तारीफों का पुल बांधना खास पसंद नहीं आया और करण जौहर को लम्बे चौड़े कमैंट्स में ट्रोल किया जाने लगा। ट्रॉल्लिंग करने वाले करण के फैंस में अधिकतर ऐसे लोग थे जो नरेंद्र मोदी सरकार से भी नफरत। 
 देखिये क्या रहा फैंस का रिएक्शन : 

1.

1559566443 1

2.

1559566451 2

3.

1559566458 3

4.

1559566465 4

5.

1559566474 5

6.

1559566481 6

7.

1559566490 7

8.

1559566501 8

9.

1559566510 9

10.

1559566548 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।