करण जौहर के बेटे यश ने उन्हें करार दिया बंदर,देखें मजेदार फैमिली वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर के बेटे यश ने उन्हें करार दिया बंदर,देखें मजेदार फैमिली वीडियो

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। जिस वजह से सभी स्टार्स अपने घरों

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। जिस वजह से सभी स्टार्स अपने घरों के अंदर बंद हैं और फैमिली के साथ रहकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। साथ ही अपने दोनों बच्चों यश और रूही के साथ आये दिन खूब मस्ती करते भी दिख जाते हैं। वैसे करण बच्चों के साथ मस्ती कर वीडियो सोशल मीडिया पर भी अक्सर साझा करते रहते हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर ने यश और रूही के साथ एक मजेदार वीडियो बनाया है जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।  
1589879299 11
करण का लेटेस्ट वीडियो काफी मजेदार… 
हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। करण जौहर के इस वीडियो में जहां उनकी बेटी रूही बेड पर बैठकर गुब्बारे से खेलती नजर आ रही है तो वहीं उनका बेटा यश बेड पर चढ़ने की कोशिश करते हैं। इस पर करण जौहर अपने बेटे को छोटा बंदर कहते हैं, करण जौहर की ये बात सुनकर रूही कहती है कि वो बस यश है। करण जौहर अपने बेटे से पूछते हैं कि क्या वह बंदर है? इस पर यश ने जवाब दिया कि वह ‘यश भैया’ है। वहीं, करण जौहर ने अपनी बेटी से पूछा कि अगर यश भैया है तो रूही क्या हुई, जिस पर उनकी बेटी ने कहा, ‘रूही दीदी। फिर करण पूछते हैं तो मैं कौन हूं तो यश कहता है आप मंकी हो। करण जौहर ने इस विडियो के साथ लिखा, उन्हें अब एक नया नाम मिल गया है।

वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है करण जौहर अपने बेटे यश की यह बातें सुनकर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं करण जौहर के इस वीडियो पर अब बॉलीवुड सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
1589879434 12
वैसे इस बात में कोई शक नहीं करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही उन्हें हर बार ही उन्हें कुछ न कुछ नया हैरान कर देने वाला रिप्लाय देते हैं। जिस वजह से करण और उनकी मां हीरू का ये लॉकडाउन पीरियड काफी मजे से कट रहा है। 
1589879008 10
करण जौहर के आगामी प्रोजेक्ट्स 

1589879462 13
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो करण जौहर की अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ है। इस पीरियड ड्रामा में रणवीर सिंह, विकी कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर पर्दे पर दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।