करण जौहर ने यश और रूही की फोटो की शेयर, दोनों रैपर अंदाज़ में आए नज़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर ने यश और रूही की फोटो की शेयर, दोनों रैपर अंदाज़ में आए नज़र

सोशल मीडिया पर करण के बच्चों की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर अपने बच्चों के बेहद करीब हैं। करण अक्सर यश और रूही के साथ सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियोज और फोटो शेयर करते रहते हैं। लेकिन अब काफी वक़्त से करण कोई वीडियो पोस्ट नहीं कर रहे थे, पर अब हाल ही में करण ने फिर अपने बच्चों संग मस्ती की। उन्होंने यश और रूही को रैपर बना दिया। 
1610177804 83321074 498743177693374 1616220433473813546 n
बता दे, सोशल मीडिया पर करण के बच्चों की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में यश-रूही एकदम रैपर अंदाज में खड़े दिख रहे हैं। दोनों ने कलरफुल नाइटसूट भी पहन रखा है और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगा लिया है। इस फोटो में यश और रूही की क्यूटनेस साफ़ दिख रही है। हर कोई उनकी क्यूटनेस पर फ़िदा हो रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर इस फोटो की तारीफ करते नहीं थक रहे। 
1610177823 136078892 2796754860582795 2447123791896802139 n
वैसे हमेशा की तरह इस फोटो को शेयर करते हुए करण ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। करण ने लिखा- ‘मुझे नहीं पता कि मेरा फैशन सैंस कितना अच्छा है, ये दोनों मेरे बेबी रैपर हैं।’
1610177905 ss
वैसे बता दे कि करण जौहर ने लंबे समय बाद अपने बच्चों संग यूं मस्ती की है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से डायरेक्टर ने सोशल मीडिया से खुद को अलग कर लिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।