करण जौहर ने शेयर किए शेरशाह के पोस्टर, सिद्धार्थ और कियारा की फिल्म इस दिन होगी रिलीज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर ने शेयर किए शेरशाह के पोस्टर, सिद्धार्थ और कियारा की फिल्म इस दिन होगी रिलीज़

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। ये दोनों

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। ये दोनों शेरशाह में साथ नज़र आने वाले है और अब इस फिल्म के प्रोड्यूसर यानी करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के दो नए पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी को इस फिल्म में देखने के लिए बेताब बैठे दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। ये फिल्म 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 


1613818836 sidh kiaran dharma

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,” कैप्टन विक्रम बत्रा की अनकही कहानी बड़े पर्दे पर दिखाए जाने के लिए तैयार है। हम उनकी जर्नी को दिखाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। शेरशाह 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नजर आएंगे।”


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आजकल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो ये दोनों फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए हैं। हाल में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के माता-पिता से मिलने के लिए उनके घर डिनर पर गई थीं। इससे पहले दोनों ने न्यू ईयर मनाने के लिए एक पर्सनल टूर पर गए ये।


दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कियारा लास्ट फिल्म इंदु की जवानी में नजर आई थीं। इसके बाद वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया में नजर आने वाली हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा अपकमिंग फिल्म मिशन मंजू और फिल्म थैंक गॉड में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।