बिग बॉस ओटीटी में रविवार यानी संडे का वार बेहद दिलचस्प रहा। हमेशा की तरह इस बार भी करण जौहर शो में पूरे हफ्ते हुई घटनाओं को लेकर कभी तारीफ करते दिखे तो कभी डांट लगाते हुए नजर आए। इस दौरान करण ने राकेश बापट की जमकर क्लास भी लगाई। दरअसल अब राकेश ने शमिता शेट्टी के लिए अपना व्यवहार बिलकुल अलग सा कर लिया है, साथ ही उन्होंने महिलाओं पर कुछ टिप्पणी भी की है।
राकेश बापट ने कहा था पुरुष महिलाओं से ज्यादा स्ट्रांग होते हैं। तो बस राकेश बापट के इसी बयान पर करण जौहर ने उन्हें खूब डांट लगाई और कहा कि इसका अर्थ है कि आप महिलाओं को कमजोर समझते हैं।
इसके साथ ही करण जौहर ने राकेश से यह भी कहा कि आपको ऐसा कमेंट नहीं करना चाहिए। हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां कोई किसी से कम नहीं है। वहीं, राकेश बापट ने अपनी सफाई में कहा कि वो जानते हैं कि महिलाओं की क्या ताकत होती है। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसे घर में पला बढ़ा हूं जहां महिलाएं रही हैं।
दरअसल, शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन से कहा वो राकेश बापट के कुछ दिनों से बदले-बदले व्यवहार से बहुत दुखी हैं। इसके अलावा शमिता कहती हैं राकेश बापट के दिल में दिव्या अग्रवाल के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। उन्होंने कहा था, चार सप्ताह बिग बॉस में साथ बिताने के बाद अब राकेश एरोगेंट बिहेव कर रहे हैं।उन्हें लगता है कि वो उनका पीछा कर रही हैं, जबकि राकेश को उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमारा शायर फोर्स्ड कनेक्शन हो गया। मैं अपना समय नहीं बरबाद करना चाहती हूं।
बताते चले कि इन दोनों के बीच थोड़ा मनमुटाव तब हुआ जब शमिता और दिव्या अग्रवाल के बीच हुए झगड़े में राकेश बापट ने शमिता को सपोर्ट नहीं किया था। वैसे शमिता शेट्टी पहले भी नेहा भसीन से बोल चुकी हैं कि राकेश बापट उनके लिए नहीं हैं।