बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। फोनभूत एक्ट्रेस की इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। मेरी क्रिसमस में कैटरीना के साथ साउथ सुपरस्टार, विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है और ये फिल्म इस साल 15 दिसंबर को थियेटर में दस्तक देने वाली है।
फिल्म की रिलीज डेट के सामने आते ही बॉलीवुड गलियारों में खलबली मच गई है। श्रीराम राघवन ने अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस की रिलीज डेट शायद हिंदी सिनेमा के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर को बिल्कुल पसंद नहीं आई है। दरअसल, करण जौहर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मेरी क्रिसमस के मेकर्स पर गुस्सा हैं।
हालांकि कैटरीना कैफ स्टारर मेरी क्रिसमस की रिलीज डेट का ऐलान होने से फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है। बीते दिनों ऐसी खबरें थी कि ये फिल्म इस साल की बजाय अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। मगर मेकर्स अब इसे इसी साल रिलीज करने का मन बना लिया है।
फिल्म की रिलीज डेट के ऐलान के कुछ देर बाद ही करण जौहर ने मेकर्स पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। अपने इस पोस्ट में फिल्म मेकर ने लिखा, ’एक फोन कॉल किए बिना डेट को क्लैश कराना स्टूडियो और प्रोड्यूसर के लिए आगे बढ़ने का रास्ता नहीं है. अगर हम इन कठिन और चैलेंजिंग दिनों में भी एकता नहीं दिखा पाते हैं तो हमारा भाईचारा व्यर्थ है।’
करण जौहर के इसी पोस्ट को लेकर दर्शक से कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने ये पोस्ट कैटरीना कैफ की फिल्म के मेकर्स को लेकर ही किया है। गौर करने वाली बात ये है कि 15 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर मेरी क्रिसमस के साथ करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘योद्धा’ भी रिलीज होने वाली है।
इस महीने की शुरुआत में ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने आधिकारिक तौर पर ‘योद्धा’ की रिलीज डेट की घोषणा की थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। बॉलीवुड फिल्में पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर रही हैं और इसी को देखते हुए करण इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट के क्लैश से बिल्कुल खुश नहीं हैं।