Merry Christmas के मेकर्स पर फूटा Karan Johar का गुस्सा, Yodha संग बॉक्स ऑफिस क्लैश पर हुए नाराज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Merry Christmas के मेकर्स पर फूटा Karan Johar का गुस्सा, Yodha संग बॉक्स ऑफिस क्लैश पर हुए नाराज

करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म योद्धा और मेरी क्रिसमस 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। फोनभूत एक्ट्रेस की इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। मेरी क्रिसमस में कैटरीना के साथ साउथ सुपरस्टार, विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है और ये फिल्म इस साल 15 दिसंबर को थियेटर में दस्तक देने वाली है।
1689683256 333587034 574756811273746 5440391192440194444 n
फिल्म की रिलीज डेट के सामने आते ही बॉलीवुड गलियारों में खलबली मच गई है। श्रीराम राघवन ने अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस की रिलीज डेट शायद हिंदी सिनेमा के फेमस फिल्म  मेकर करण जौहर को बिल्कुल पसंद नहीं आई है। दरअसल, करण जौहर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मेरी क्रिसमस के मेकर्स पर गुस्सा हैं।
1689683267 355995801 672332141392796 8501223869720057937 n
हालांकि कैटरीना कैफ स्टारर मेरी क्रिसमस की रिलीज डेट का ऐलान होने से फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है। बीते दिनों ऐसी खबरें थी कि ये फिल्म इस साल की बजाय अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। मगर मेकर्स अब इसे इसी साल रिलीज करने का मन बना लिया है। 
1689683278 329681107 5676301085832635 8608312950655875997 n
फिल्म की रिलीज डेट के ऐलान के कुछ देर बाद ही करण जौहर ने मेकर्स पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। अपने इस पोस्ट में फिल्म मेकर ने लिखा, ’एक फोन कॉल किए बिना डेट को क्लैश कराना स्टूडियो और प्रोड्यूसर के लिए आगे बढ़ने का रास्ता नहीं है. अगर हम इन कठिन और चैलेंजिंग दिनों में भी एकता नहीं दिखा पाते हैं तो हमारा भाईचारा व्यर्थ है।’
1689683288 361171763 826395735864985 3597717700255655713 n
करण जौहर के इसी पोस्ट को लेकर दर्शक से कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने ये पोस्ट कैटरीना कैफ की फिल्म के मेकर्स को लेकर ही किया है। गौर करने वाली बात ये है कि 15 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर मेरी क्रिसमस के साथ करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘योद्धा’ भी रिलीज होने वाली है। 
1689683296 1689589071 whatsapp image 2023 07 17 at 14 58 13 64b51fe78dd60
इस महीने की शुरुआत में ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने आधिकारिक तौर पर ‘योद्धा’ की रिलीज डेट की घोषणा की थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। बॉलीवुड फिल्में पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर रही हैं और इसी को देखते हुए करण इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट के क्लैश से बिल्कुल खुश नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।