कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा के बच्चें को लेकर करण जौहर ने की भविष्यवाणी,शो में खुले कई राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा के बच्चें को लेकर करण जौहर ने की भविष्यवाणी,शो में खुले कई राज़

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो कॉफी विथ करण अपने इस 7वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोर रहे

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो कॉफी विथ करण अपने इस 7वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल करण के इस नए सीजन में कई सितारों के राज बाहर आए हैं।जहां कई सितारों के लव लाइफ सामने आई तो कई के मैरिज डेट भी सामने आ गए। इसी बीच शो के नए एपिसो़ड में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की एंट्री होने वाली है। ऐसे में अब कुछ राज तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहले ही खोल दिए था। लेकिन अब इस नए एपिसोड में बाकी के राज से कियारा आडवाणी खुद पर्दा हटाएगी।  
Photo Gallery: Shahid Kapoor-Kiara Advani look minty fresh at 'Kabir Singh'  promotions in Delhi | News | Zee News
दरअसल एक तरफ जहां कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने रिश्ते को पब्लिक करने से बचते नजर आए हैं।  वहीं शो कॉफी विड करण में इनकी शादी से लेकर बच्चे तक की बातें होती नजर आई हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की सामने आए प्रोमो में ये दिखाया गया हैं की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेटिंग के सवाल पर कियारा ने न तो इनकार किया है और न ही एक्सेप्ट किया। वही करण उनसे पूछते हैं कि क्या वह दोनों क्लोज फ्रेंड्स हैं।इस पर कियारा कहती हैं कि वह क्लोज फ्रेंड्स से ज्यादा हैं। 

वही इतने में शाहिद ने दोनों को सीधा खूबसूरत कपल कह डाला और बिना मौका गवाए करण जोहर भी चौका लगाते हुए इन दोनों के फ्यूचर बेबी तक जा पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘इनके बच्चे कमाल के होंगे’वही शो आए शाहिद कपूर का दिया हुआ बयान भी अभी खूब चर्चा का विषय बना हुआ हैं।  जहां एक्टर ये कहते दिखे की ‘इस साल के आखिर में बड़े अनाउंसमेंट के लिए तैयार रहिए और यह फिल्म नहीं है’ . 
1661162640 232933506 985184302315604 4339517747183827018 n
वही अब एक्टर के इस स्टेटमेंट को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी से जोड़ रहे हैं।वही कियारा और सिद्धार्थ को अब साथ में कई जगहों पर स्पॉट भी किया जा रहा हैं।
1661162741 294564785 453925612939891 602134579486588522 n
 वही शहीद कपूर की बातों में कितनी सच्चाई हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।