Karan Johar New Look: कोट-पैंट और लेडीज पर्स में करण जौहर, बोले- 'फैशन का कोई जेंडर नहीं होता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karan Johar New Look: कोट-पैंट और लेडीज पर्स में करण जौहर, बोले- ‘फैशन का कोई जेंडर नहीं होता’

karanjohar173481096335281725389735099061379632270

करण जौहर ने एनएमसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में हिस्सा लिया। उन्होंने इवेंट से अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से कई में वह लेडीज बैग कैरी करते नजर आए।

karanjohar173484400035284496760834476741379632270

फिल्ममेकर करण जौहर का फैशन सेंस अलग है। एक बार फिर उनका लेटेस्ट लुक चर्चा में है, जिसकी वजह है लेडीज पर्स।

karanjohar173481096335281725387134329881379632270

करण जौहर ने ब्लैक ब्लेजर पैंट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इस लुक में वह काफी डैशिंग लग रहे हैं।

karanjohar173481096335281725386967830151379632270

करण जौहर ने ब्लैक चश्मा और गले में मोटी चेन पहनकर अपने लुक को फाइनल किया।

karanjohar173484400035284496763770109461379632270

लेकिन सबका ध्यान करण जौहर के कंधे पर रखे लेडीज बैग पर गया। फिल्ममेकर इस दौरान ग्रीन कलर का लेडीज बैग कैरी करते नजर आए।

karanjohar173484400035284496762929515731379632270

करण जौहर ने इस बैग के साथ खूब फोटोशूट कराया। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा।

karanjohar173484400035284496762930979431379632270

करण जौहर ने लिखा- ‘एक आदमी भी केली को ग्रेस के साथ कैरी कर सकता है। फैशन का कोई जेंडर नहीं होता।’

karanjohar173481096335281725388056908571379632270

करण की ये तस्वीरें और कैप्शन फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अब हम एक डायरेक्टर के मॉडल बनने की क्षमता देखते हैं।’

Capture

इसके अलावा चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने दिल वाली इमोजी के साथ करण जौहर की तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।