करण जौहर जी आप क्या ही चीज हो यार!, कंगना ने फिर करण जौहर और ब्रह्मास्त्र को लिया आड़े हाथों - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर जी आप क्या ही चीज हो यार!, कंगना ने फिर करण जौहर और ब्रह्मास्त्र को लिया आड़े हाथों

कंगना रनौत के निशाने पर कोई न कोई बना रहता है। वही करण जौहर से पंगा लेना एक्ट्रेस

कंगना रनौत के निशाने पर कोई न कोई बना रहता है। वही करण जौहर से पंगा लेना एक्ट्रेस को काफी पसंद है। वो करण का बैंड बजाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ऐसे मे एक बार फिर कंगना ने खुलेआम करण जौहर की खिल्ली उड़ा डाली है। लेकिन इस बार एक्ट्रेस के निशाने पर करण के साथ- साथ आमिर खान और सलमान खान भी आ गए है। 
1663671533 287038698 730769244792575 7765216163441446561 n
आप तो जानते ही है ,एक्ट्रेस लगभग हर मुद्दे अपनी राय खुलकर रखती हैं। बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस लगातार फिल्म ब्रह्मास्त्र पर निशाना साध रही हैं। वो आए दिन फिल्म और इसके कलाकारों पर हमला करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर ब्रह्मास्त्र पर धावा बोल दिया किया है। 
1663671512 karan johar
दरअसल, बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पहले ही इन खबरों को खारिज कर दिया था। वहीं, अब कंगना ने इस पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोर पर कुछ स्क्रीनशॉर्ट्स शेयर करते हुए ना सिर्फ इन रिपोर्ट्स को खारिज किया, बल्कि करण जौहर पर भी तंज कसा है। 
1663674116 kr4
एक्ट्रेस ने रेस 3 और ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन की तुलना करते हुए लिखा, “रेस 3 को 180 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने दुनिया भर में 300 करोड़ कमाए। जैसा कि ब्रह्मास्त्र ने पूरे साउथ और नार्थ के सितारों को लेकर 12 सालो में 600 करोड़ के बजट के साथ किया है। लेकिन करण जौहर जी को स्पेशल प्रिविलेज की आदत लग गई है, इसलिए उन्होंने अपने लिए एक विशेष मॉडल का आविष्कार किया।”
1663674104 kr1
वहीं, एक्ट्रेस ने एक रिपोर्ट भी शेयर की, जिसमें ब्रह्मास्त्र के आंकड़े कम बताए जा रहे हैं। इसके स्क्रीनशॉर्ट को शेयर करते हुए कंगना लिखा, “करण जौहर जी ब्रह्मास्त्र की सक्सेस पार्टी की योजना बनाने और ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 की शूटिंग में इतने बिजी हैं कि इसे पैसे भेजना भूल गए और इसने सारी पोल खोल दी है। इसी को कहते हैं कॉमेडी ऑफ एरर।” 
1663674091 kr2
कंगना ने आगे लिखा कि ‘कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स 10 करोड़ के बजट से बनी थी और करण जौहर जी अपनी फिल्म की इससे तुलना करते हुए इसे पीछे छोड़ने की बात कर रहे हैं। करण जौहर जी आप क्या ही चीज हो यार।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।