Karan Johar को बच्चों के इन सवालों से लगता है डर, कहा- ‘कैसे दूंगा जवाब’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karan Johar को बच्चों के इन सवालों से लगता है डर, कहा- ‘कैसे दूंगा जवाब’

करण जौहर को बच्चों के सवालों का डर, कहा- जवाब देना चुनौतीपूर्ण

karanjohar173026575634900445755055281751379632270

बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय करण अपने परिवार को लेकर चर्चा में हैं। इंडस्ट्री में उन्हें सिंगल पैरेंट के तौर पर भी जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने बताया है कि अगर भविष्य में उनके बच्चे यश और रूही उनसे इस मामले को लेकर सवाल पूछेंगे तो वह क्या जवाब देंगे।

karanjohar173026575634900445754720407801379632270

बच्चों को लेकर बोले करण जौहर

इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बना शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स फैंस का फेवरेट बना हुआ है। इस शो के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं और उन्होंने हाल ही में इस मंच पर सिंगल पैरेंट होने को लेकर खुलकर बात की है। करण ने कहा है- कई बार मुझे सिंगल पैरेंट होने से बहुत डर लगता है। कल जब बच्चे बड़े हो जाएंगे तो उनके मन में सिंगल पैरेंट को लेकर कई सवाल होंगे, तब मैं उन्हें कैसे जवाब दूंगा। मुझे पता है कि मुझे उन्हें हर बात का जवाब जरूर देना पड़ेगा। करण जौहर के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस बारे में बात कर रहे हैं कि जब बच्चे बड़े हो जाएंगे और उनसे अपनी मां को लेकर सवाल पूछेंगे तो वह क्या जवाब देंगे। बता दें कि करण ने यह बात एक्ट्रेस नीलम कोठारी के उस बयान के बाद कही, जब उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी को तलाक के बारे में सबसे पहले गूगल से पता चला था।

karanjohar173026575634900445756231103031379632270

अपने दोनों बच्चों पर जान छिड़कते हैं करण

करण जौहर अपने बच्चों के पालन-पोषण की योजनाओं के बारे में भी बात की, मीडिया में उनके इर्द-गिर्द चर्चा को देखते हुए उन्होंने अपने जीवन के ज़्यादातर हिस्से को निजी रखा। उन्होंने बताया कि हालाँकि वह वास्तव में एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं, लेकिन पारिवारिक मुद्दों पर सीमाएँ खींची जानी चाहिए। करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही हैं, जिनका जन्म फरवरी 2017 में सरोगेसी के ज़रिए हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।