प्यार और परिवार के साथ जबरदस्त कमबैक करने को तैयार है करण जौहर, Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani का टीज़र आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्यार और परिवार के साथ जबरदस्त कमबैक करने को तैयार है करण जौहर, Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani का टीज़र आया सामने

बॉलीवुड के दो धुरंधर सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर सिनेमाघरों में आग

बॉलीवुड के दो धुरंधर सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर सिनेमाघरों में आग लगाने के लिए तैयार हो गयी हैं। दरअसल दोनों ही स्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फाइनली टीज़र रिलीज कर दिया हैं। जहां फिल्म के टीज़र को देखने के बाद ऐसा लग रहा हैं करण जौहर ने एक बार फिर जबरदस्त कमबैक की तैयारी कर ली हैं। 
1687249227 348584024 249373967771180 6779107309071986538 n
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दोनों प्यार के नए एरा को दर्शाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से सालों बाद करण जौहर निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे हैं। शानदार पोस्टर्स और टीजर की घोषणा के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी। अब करण जौहर की फिल्म को उस उसमें आलिशान से बंगले और जबरदस्त बैकग्राउंड सीन्स ना हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हैं। 
जी हां  ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  के टीज़र में भी कुछ ऐसे ही जबरदस्त सीन देखने की मिल रहे हैं। बड़े-बड़े सेट्स के साथ-साथ खूब सारा प्यार और रोमांस भी देखने को मिल रहा हैं। टीज़र में  आलिया भट्ट खूबसूरत वादियों में शिफोन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं रॉकी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह भी फैंस का दिल जीतने से बिल्कुल नहीं चूंके और अपने डांस से वह लोगों का दिल जीत रहे हैं। 1 मिनट 10 सेकंड का ये टीजर काफी इंगेजिंग है। 
1687249307 278983337 416713710278891 3176598338922642563 n
टीज़र देखने के बाद कही न कही आपको ऐसा भी लगेगा जैसे आप 90 की दशक में वापस पहुंच गए हैं। चंद सेकंड के टीजर में देखा जा सकता है कि पहले रणवीर और आलिया की लव स्टोरी शुरू होती है, जिसके बाद दोनों की शादी करवा दी जाती है और फिर शुरू होता है फैमिली ड्रामा। करण जौहर की इस फिल्म में रणवीरऔर आलिया के अलावा एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। जिन्हें टीजर में देखकर आपकी आंखों को सुकून मिलेगा।
1687249319 95478679
 फिल्म का एक गाना भी टीजर में डाला गया जिसकी धुन आपको काफी ज्यादा अट्रैक्ट करेगी। इसके साथ ही बड़े ही बखूबी तरह से टीज़र में हर वो एलिमेंट को डाला गया है जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म का और भी बेसब्री से इंतजार करते देखे जाएंगे। 
1687249365 cropped alia and ranveer
आपको बता दें कि माय नेम इज खान के बाद करण जौहर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ निर्देशन में लौटे हैं। आलिया भट्ट-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।