बॉलीवुड के दो धुरंधर सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर सिनेमाघरों में आग लगाने के लिए तैयार हो गयी हैं। दरअसल दोनों ही स्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फाइनली टीज़र रिलीज कर दिया हैं। जहां फिल्म के टीज़र को देखने के बाद ऐसा लग रहा हैं करण जौहर ने एक बार फिर जबरदस्त कमबैक की तैयारी कर ली हैं।
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दोनों प्यार के नए एरा को दर्शाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से सालों बाद करण जौहर निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे हैं। शानदार पोस्टर्स और टीजर की घोषणा के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी। अब करण जौहर की फिल्म को उस उसमें आलिशान से बंगले और जबरदस्त बैकग्राउंड सीन्स ना हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हैं।
जी हां ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के टीज़र में भी कुछ ऐसे ही जबरदस्त सीन देखने की मिल रहे हैं। बड़े-बड़े सेट्स के साथ-साथ खूब सारा प्यार और रोमांस भी देखने को मिल रहा हैं। टीज़र में आलिया भट्ट खूबसूरत वादियों में शिफोन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं रॉकी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह भी फैंस का दिल जीतने से बिल्कुल नहीं चूंके और अपने डांस से वह लोगों का दिल जीत रहे हैं। 1 मिनट 10 सेकंड का ये टीजर काफी इंगेजिंग है।
टीज़र देखने के बाद कही न कही आपको ऐसा भी लगेगा जैसे आप 90 की दशक में वापस पहुंच गए हैं। चंद सेकंड के टीजर में देखा जा सकता है कि पहले रणवीर और आलिया की लव स्टोरी शुरू होती है, जिसके बाद दोनों की शादी करवा दी जाती है और फिर शुरू होता है फैमिली ड्रामा। करण जौहर की इस फिल्म में रणवीरऔर आलिया के अलावा एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। जिन्हें टीजर में देखकर आपकी आंखों को सुकून मिलेगा।
फिल्म का एक गाना भी टीजर में डाला गया जिसकी धुन आपको काफी ज्यादा अट्रैक्ट करेगी। इसके साथ ही बड़े ही बखूबी तरह से टीज़र में हर वो एलिमेंट को डाला गया है जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म का और भी बेसब्री से इंतजार करते देखे जाएंगे।
आपको बता दें कि माय नेम इज खान के बाद करण जौहर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ निर्देशन में लौटे हैं। आलिया भट्ट-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।