शाहरुख़ खान के बेटे Aryan Khan के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेगी ये स्टारकिड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख़ खान के बेटे Aryan Khan के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेगी ये स्टारकिड

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री आने वाले सालों में कई सारे स्टारकिड् दर्शकों के सामने पेरश करेगी। अब इसी सिलसिले

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री आने वाले सालों में कई सारे स्टारकिड् दर्शकों के सामने पेरश करेगी। अब इसी सिलसिले में अब शाहरूख खान के बड़े बेटे Aryan Khan का नाम भी जुड गया है। आर्यन खान की डेब्यू फिल्म को लेकर काफी वक्त से खबरें आ रही हैं लेकिन अब यह पक्का हो गया है कि वह जल्द ही इंडस्ड्री में कदम रखेंगे।

Aryan Khan

यदि खबरों की माने तो बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने Aryan Khan का डेब्यू करानेकी तैयारी शुरू कर दी है। वह आर्यन खान की पहली फिल्म में खुशी कपूर को कास्ट करने की सोच रहे हैं। इसके लिए उन्होंने खुशी कपूर को कुछ खास सलाहें भी दी हैं।

karan johar khushi kapoor 1

आर्यन खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेगी ख़ुशी कपूर

यदि आपने खुशी कपूर की हाल ही की फोटोज देखी हो तो आप सोच रहे हैं कि अचानक से वह इतनी ज्यादा खूबसूरत क्यों होती जा रही हैं तो बता दें कि यह सब करण जौहर का ही असर है। करण जौहर ने खुशी को अपने-आप ग्रूम करने की सलाह दी है इसी वजह से वह पिछले कुछ वक्त से इतनी ज्यादा हॉट नजर आने लगी हैं।

Khushi Kapoor photos 1

दरअसल जाह्नवी की तरह ही खुशी के बॉलीवुड डेब्‍यू की जिम्‍मेदारी भी करण जौहर ने ही ली है।वहीं शाहरुख खान के बड़े बेटे Aryan Khan की बात करें तो वह अभी तक सोशल मीडिया और मीडिया से काफी दूरी बनाए रखते हैं।

https://instagram.com/p/BOCNFjjhylw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

जबकि इस पूरी खबर की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मेकर्स इस स्टार किड्स जोड़ी को लॉन्च करने के लिए काफी शानदार स्क्रिप्ट ढूंढ रहे हैं।

18162051 1843220262605756 7189586249173172224 n 1 1498718473 1498913243

 

अभी तक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ही बॉलीवुड एंट्री करने की खबरें आ रही थी। लेकिन अब तो इस खबर ने Aryan Khan को भी लाइमलाइट में ला दिया है।

Aryan Khushi Feature

वही करण जौहर ने ही खुशी कपूर की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड में लांच किया है। बीते दिनों ही जाह्नवी की पहली फिल्म ‘धड़क’ रिलीज हुई थी जिसमें ईशान खट्टर जैसे कलाकार दिखाई दिए थे।

257895 dhadak rr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।